एन एच 927 की पटरी बना पार्किंग स्थल

एन एच 927 की पटरी बना पार्किंग स्थल

रूपईडीहा बहराइच :- कस्बे में कई सार्वजनिक स्थल पार्किंग बन चुके हैं। मुख्य सड़कों में बेतरतीब पार्किंग से यातायात प्रभावित होता है। कस्बे के प्रमुख स्थान एवं सर्वाधिक प्रोमिस लैंड पब्लिक इंटर कॉलेज के सामने कार आदि वाहन यहां-वहां खड़े देखे जा सकते हैं। चार पहिया वाहन के बेतरतीब खड़े रहनेे से साइकिल सवारों व

रूपईडीहा बहराइच :- कस्बे में कई सार्वजनिक स्थल पार्किंग बन चुके हैं। मुख्य सड़कों में बेतरतीब पार्किंग से यातायात प्रभावित होता है। कस्बे के प्रमुख स्थान एवं सर्वाधिक प्रोमिस लैंड पब्लिक इंटर कॉलेज के सामने कार आदि वाहन यहां-वहां खड़े देखे जा सकते हैं। चार पहिया वाहन के बेतरतीब खड़े रहनेे से साइकिल सवारों व पैदल चलने वालों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है।

यहां कोई यातायात पुलिस के जवान भी नहीं दिखते। यह स्थान व रोड हमेशा व्यस्त रहता है। यातायात अव्यवस्था का यह आलम है कि कार सवार गाड़ी खड़ी कर नेपाल चले जाते हैं और पूरा दिन गाड़ी प्रॉमिस लैंड पब्लिक इंटर कॉलेज के सामने खड़ी रहती है ।


प्रबंधक ए एस स्टैनली ने बताया कि स्कूल फिर से खुलने लगे हैं अगर इन अव्यवस्थाओं पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा ध्यान नहीं दिया गया तो किसी समय कोई भी दुर्घटना हो सकती है । साथ ही यह भी बताया कि स्कूल आने जाने वाले बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Also Read यातायात माह में ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से ASG EYE HOSPITALS की टीम ने किया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन


रिपोर्ट रईस

Recent News

Follow Us