पुलिस लाइन पहुच अपने काफिले संग कार्यक्रम स्थल पहुचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

पुलिस लाइन पहुच अपने काफिले संग कार्यक्रम स्थल पहुचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

बहराइच :- उड़न खटोले से जनपद के पुलिस लाइन पहुच अपने काफिले संग कार्यक्रम स्थल पहुचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केडीसी कालेज के प्रांगड़ में आयोजित किया गया भव्य शिलान्यास और मूर्ति लोकार्पण कार्यक्रम । महाराणा प्रताप की मूर्ति का लोकार्पण उपरांत विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास कर अपना सम्बोधन दे रहे है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी

बहराइच :- उड़न खटोले से जनपद के पुलिस लाइन पहुच अपने काफिले संग कार्यक्रम स्थल पहुचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केडीसी कालेज के प्रांगड़ में आयोजित किया गया भव्य शिलान्यास और मूर्ति लोकार्पण कार्यक्रम ।



महाराणा प्रताप की मूर्ति का लोकार्पण उपरांत विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास कर अपना सम्बोधन दे रहे है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी जी द्वारा राजा रूदेन्द्र विक्रम सिंह की मूर्ति का भी शिलान्यास किया।



साथ ही 70 करोड़ की परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया अपने भाषण में मुझयमन्त्री ने राजा पयागपुर की प्रशंसा करते हुए महाराजा सुहेलदेव ट्रस्ट को दी हुई भूमि के लिए ध्न्यवाद दिया।

Also Read मध्य प्रदेश :: गुलाबी ठंड में प्रदेश की सियासत गर्म



चलहारी नरेश राजा बलभद्र सिंह जी के नाम चहल्हारी पुल का नाम करण किया गया।
विभिन्न परियोजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र स्वयं अपने हाथों से सौंपा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने।



सांसद कैसरगंज को छोड़ जनपद के सभी जन प्रतिनिधि (विधायक/सांसद) मौजूद रहे।

राजा पयागपुर यसुवेन्द्र विक्रम सिंह, अजीत प्रताप सिंह और हिन्दू समाज के लिए जाना माना नाम संत राम सिंह भी मंचासीन रहे।

लगभग 20 मिनेट तक बोले मुख्यमंत्री जिसके बाद कार्यक्रम का समापन कर दिया गया।




रिपोर्ट: रईस

Recent News

Follow Us