बंद कमरे का ताला तोड़ जेवर, नगदी चोरी

बंद कमरे का ताला तोड़ जेवर, नगदी चोरी

बेला (औरैया)। थाना अंतर्गत कस्बे के दिबियापुर रोड स्थित घर से चोर मकानमालिक और किरायेदार शिक्षामित्र के रुपये और लाखों के जेवर चुरा ले गए।दिबियापुर रोड पर जगदीश यादव का दो मंजिला मकान है। इसमें नीचे किराये पर छत्तीसगढ़ में तैनात सैनिक प्रदीप यादव की पत्नी रचना रहती हैं। वह पुर्वा फकीरे प्राथमिक विद्यालय में

बेला (औरैया)। थाना अंतर्गत कस्बे के दिबियापुर रोड स्थित घर से चोर मकानमालिक और किरायेदार शिक्षामित्र के रुपये और लाखों के जेवर चुरा ले गए।दिबियापुर रोड पर जगदीश यादव का दो मंजिला मकान है। इसमें नीचे किराये पर छत्तीसगढ़ में तैनात सैनिक प्रदीप यादव की पत्नी रचना रहती हैं। वह पुर्वा फकीरे प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र हैं। दिसंबर से वह मायके में रह रही हैं। मकान मालिक जगदीश यादव परिवार के साथ ऊपरी मंजिल पर रहते है। रात चोरों ने शिक्षामित्र के कमरे का ताला तोड़कर जेवर व नगदी पार कर दी।

सुबह मकान मालिक उठे तो सामान बिखरा देख रचना को सूचना दी। रचना ने बताया कि सात हजार रुपये, 10 जोड़ी तोड़ियां, सोने की चेन, एक अंगूठी, दो माला, बाली समेत लगभग तीन लाख रुपये के जेवर चोरी हुए हैं। मकान मालिक जगदीश यादव ने बताया कि पीछे के कमरे का ताला तोड़कर चोर 15 हजार रुपये और एक जोड़ी बाली ले गए हैं। उपनिरीक्षक राम खिलाड़ी यादव ने बताया कि तहरीर मिल गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट – शिवम् शुक्ला

Recent News

Follow Us