अधीक्षण अभियंता ने किया बाँदा कार्यशाला का किया निरीक्षण

अधीक्षण अभियंता ने किया बाँदा कार्यशाला का किया निरीक्षण

बाँदा :- आज बिजली विभाग दक्षिणांचल के तेज तर्रार अधीक्षण अभियंता कार्यशाला रवि कुमार अग्रवाल ने विधुत कार्यशाला बाँदा का निरीक्षण किया ,निरीक्षण के दौरान उन्होंने बाँदा कार्यशाला के अधिकारियों को उपभोक्ता देवो भव की नीति का पालन करने के निर्देश दिए , बाँदा कार्यशाला द्वारा पूरे जनपद में परिवर्तक बनाने और बदलने का कार्य

बाँदा :- आज बिजली विभाग दक्षिणांचल के तेज तर्रार अधीक्षण अभियंता कार्यशाला रवि कुमार अग्रवाल ने विधुत कार्यशाला बाँदा का निरीक्षण किया ,निरीक्षण के दौरान उन्होंने बाँदा कार्यशाला के अधिकारियों को उपभोक्ता देवो भव की नीति का पालन करने के निर्देश दिए , बाँदा कार्यशाला द्वारा पूरे जनपद में परिवर्तक बनाने और बदलने का कार्य किया जाना चाहिए , इसी क्रम अधीक्षण अभियंता ने कुछ परिवर्तकों के अनुरक्षण के भी निर्देश दिए, बाँदा जनपद में किसानों के परिवर्तक समय से बदले जाय इसके लिए विशेष प्रयास किया जाना जरूरी है,

अग्रवाल ने परिवर्तकों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कुछ सुझाव भी दिये और अनुपालन हेतु निर्देशित किया , निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता कार्यशाला हेमराज सिंह, सहायक अभियंता पीयूष द्विवेदी, अवर अभियंता रविकांत, राजेन्द्र, मोहित,विपिन, धीरेन्द्र, वीरेंद्र, आशीष सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।।

Also Read मध्य प्रदेश :: गुलाबी ठंड में प्रदेश की सियासत गर्म

Recent News

Follow Us