आबकारी सिपाही ने रोडवेज परिसर में गोली मारकर की आत्महत्या

आबकारी सिपाही ने रोडवेज परिसर में गोली मारकर की आत्महत्या

आजमगढ़ :- आजमगढ़ जिले के रोडवेज परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक सिपाही ने खुद की रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक के साथ ही भारी संख्या में पुलिस के जवान पहुँच गए और मामले की जांच में जुट गए। आजमगढ़

आजमगढ़ :- आजमगढ़ जिले के रोडवेज परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक सिपाही ने खुद की रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक के साथ ही भारी संख्या में पुलिस के जवान पहुँच गए और मामले की जांच में जुट गए।

आजमगढ़ रोडवेज स्टैंड पर गोली की आवाज सुन हड़कंप मच गया। गोली की आवाज सुनते ही लोग मौके पर पहुंचे तो एक सिपाही घायल अवस्था में मिला। आनन-फानन उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया। जांच शुरू हुई तो पता चला कि मृतक आबकारी विभाग का सिपाही है। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि 47 वर्षीय अभिषेक कुमार पांडे अयोध्या जनपद के बेनीगंज का निवासी था और वाराणसी में आबकारी विभाग में तैनात थे। वह किसी काम से आजमगढ़ रोडवेज तक आए। रोडवेज परिसर में उसने स्वयं को विभागीय राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद आनन-फानन घायल सिपाही को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

रिपोर्ट :- शैलेंद्र शर्मा

Recent News

Follow Us