स्थानीय लार्ड बुद्धा महाविद्यालय में प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ

स्थानीय लार्ड बुद्धा महाविद्यालय में प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ

रूपईडीहा बहराइच :- रूपईडीहा के लॉर्ड बुद्धा कॉलेज में मिशन प्रेरणा के तहत प्रेरणा ज्ञानोत्सव चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में मुख्य अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी शैलेंद्र सिंह रहे।ज्ञानोत्सव प्रेरणा चौपाल का शुभारंभ माँ सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, तत्पश्चात स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत

रूपईडीहा बहराइच :- रूपईडीहा के लॉर्ड बुद्धा कॉलेज में मिशन प्रेरणा के तहत प्रेरणा ज्ञानोत्सव चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में मुख्य अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी शैलेंद्र सिंह रहे।ज्ञानोत्सव प्रेरणा चौपाल का शुभारंभ माँ सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, तत्पश्चात स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया।

कमपोजिट विद्यालय सहाबा के बच्चों द्वारा प्रेरणा ज्ञान उत्सव पर आधारित नाटक भी प्रस्तुत किया गया। चौपाल में सभी ग्राम वासियों एवं अभिभावकों की उपस्थिति में खंड विकास अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बेसिक शिक्षा विभाग में सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन प्रेरणा अभियान के अंतर्गत ज्ञानोत्सव कार्यक्रम के बारे में ग्राम वासियों से चर्चा करते हुए बताया कि सरकार का ये महत्वांकाक्षी अभियान है जिसे आप सभी की सहभागिता से ही सफल बनाया जा सकता है।

सरकार ने कायाकल्प अभियान के तहत प्रत्येक सरकारी विद्यालय के भौतिक स्वरूप को बेहतर करने का बीड़ा उठाया हुआ है जिसे आप सभी महसूस कर रहे होंगे। खंड शिक्षा अधिकारी संतोष शुक्ल ने चौपाल में उपस्थित सभी अभिभावकों को प्रेरणा लक्ष्य सहित मिशन प्रेरणा एवं ज्ञानोत्सव कार्यक्रम की जानकारी दी एवं समुदाय विद्यालय को और भी आगे आकर सहयोग करने हेतु प्रेरित किया। खंड विकास अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापकों को उपहार व मेडल देकर सम्मानित किया।

Also Read मध्य प्रदेश :: गुलाबी ठंड में प्रदेश की सियासत गर्म


इस मौके पर विकासखंड नवाबगंज के प्रमुख प्रतिनिधि हरिश्चंद्र,आनंद भूषण सिंह संकुल प्रभारी केवलपुर, अभिराज सैनी संकुल प्रभारी जैतापुर,अवधेश गुप्ता सहायक अध्यापक नरेनापुर सेकंड,सजन मिश्रा सहायक अध्यापक सहाबा,पवन कुमार सहायक अध्यापक बक्शी गांव,प्रदीप कुमार सहायक अध्यापक बख्शी गांव,धर्मेंद्र श्रीवास्तव शिक्षक संकुल केवलपुर,विपिन सिंह सहायक अध्यापक सीतापुरवा,रामजी सिंह,रमेश द्विवेदी रुपईडीहा के संभ्रांत लोगों में सुभाष चंद्र जैन सुभाष पांडे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री संजय वर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।


रिपोर्ट रईस

Recent News

Follow Us