
श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर प्रांगण में साईं बाबा के नाम आयोजित की गई भजन संध्या
रुपईडीहा बहराइच :- कस्बे के हनुमान मंदिर में स्थापित साईं बाबा के प्रांगण में श्रद्धा सबूरी का आयोजन किया गया।सोमवार की रात 8 बजे लखनऊ से पधारे भजन गायको ने शानदार प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जगमोहन जायसवाल ने बताया कि तीन वर्ष पहले साई बाबा का मंदिर स्थापित
रुपईडीहा बहराइच :- कस्बे के हनुमान मंदिर में स्थापित साईं बाबा के प्रांगण में श्रद्धा सबूरी का आयोजन किया गया।सोमवार की रात 8 बजे लखनऊ से पधारे भजन गायको ने शानदार प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जगमोहन जायसवाल ने बताया कि तीन वर्ष पहले साई बाबा का मंदिर स्थापित किया।
गया था।धीरे धीरे कस्बे व आसपास के इलाकों में साईं बाबा के भक्तों में वृद्धि होने लगी है।साईं आराधना ग्रुप लखनऊ से पधारे भजन गायक विष्णु तिवारी अजय चौहान व शालिनी मिश्रा ने “गजानन रखना मेरी लाज” “आएंगे ज़रूर बाबा” “कहना न बाबा तुम सबके सामने” ” साईंनाथ तेरे हज़ारों हाथ” जैसी शानदार प्रस्तुतियों से भजन सुन रहे श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस दौरान भोजपुरी फिल्मों के स्टार राजू सिंह ‘माही’ का आगमन भी लोगो के आकर्षण का केंद्र बना।कार्यक्रम में मौजूद महिलाएं व युवक राजू के साथ फोटो खिंचवाने में व्यस्त रहे।दीपक जयसवाल ने बताया कि राजू सिंह ‘माही’ स्वयं भी बहुत बड़े साईं भक्त हैं।इस अवसर पर, दीपक जायसवाल, रामचन्द्र जयसवाल, आकाश,सोनू,प्रदीप, रक्षाराम,नन्दकिशोर, प्रवीण,ऊषा रश्मि जयसवाल ,शशि, शिखा जयसवाल,,शन्नो,अनिता,नीलू, नीतू आदि जयसवाल परिवार के लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट रईस