
हाई टेक होगा नेपालगंज रोड रेलवे स्टेशन , मंडल परिचालन प्रबंधक (सवारी)
रुपईडीहा बहराइच :-नेपालगंज रोड रेलवे स्टेशन रुपईडीहा पर ट्रेनों के परिचालन को लेकर अधिकारियों का एक दल नेपालगंज रोड रेलवे स्टेशन पहुंचा। मंडल परिचालन प्रबंधक (सवारी) शिल्पी कनौजिया ने बताया कि शुरुआत में एक ट्रेन का परिचालन रुपईडीहा से बहराइच तक किया गया है भविष्य में दो ट्रेनों का परिचालन कर दिया जाएगा जिससे सुबह
रुपईडीहा बहराइच :-नेपालगंज रोड रेलवे स्टेशन रुपईडीहा पर ट्रेनों के परिचालन को लेकर अधिकारियों का एक दल नेपालगंज रोड रेलवे स्टेशन पहुंचा।
मंडल परिचालन प्रबंधक (सवारी) शिल्पी कनौजिया ने बताया कि शुरुआत में एक ट्रेन का परिचालन रुपईडीहा से बहराइच तक किया गया है भविष्य में दो ट्रेनों का परिचालन कर दिया जाएगा जिससे सुबह ऑफिशियल कार्यों से जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सके। आवागमन सुलभ हो सके ट्रेनों के परिचालन की रेलवे बोर्ड का अप्रूवल चाहिए होता है।
जिसके बाद ट्रेनों का आवागमन संभव हो सकता है। मंडल परिचालन प्रबंधक(सवारी) शिल्पी कनौजिया ने बताया कि आज रेलवे स्टेशन निरीक्षण में नेपालगंज रोड रुपईडीहा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया। प्रबंधक महोदय ने बताया कि रुपईडीहा से बहराइच जाने वाली ट्रेन पर बैठकर वह आज रुपईडीहा से बहराइच की यात्रा के दरमियान होने वाली यात्री परेशानियों को जहां समझेगी।
प्रबंधक महोदय ने बताया कि सात आठ महीने के अंतर्गत बड़ी लाइन की व्यवस्था हो जाएगी जिसका बजट आ चुका है ब्रॉडगेज होने के बाद समय से ट्रेनों के आवागमन में समय कम लगेगा ,वही आवागमन सुगम होगा आरक्षण की सुविधा भी जल्दी रुपईडीहा में शुरू हो जाएगी उसके लिए आईडी की आवश्यकता है जो जल्दी दे दी जाएगी। यात्रियों की मांग को देखते हुए सुबह एक ट्रेन बढ़ाने की आवश्यकता है।
जिसे जल्द ही प्रयास कर एक ट्रेन सुबह बढ़ा दी जाएगी ट्रेनों की साफ सफाई का काम नानपारा में होता है इसलिए ट्रेन नानपारा में रुक जाती है इसलिए आवागमन में समय लग रहा है इसे भी जल्द दूर कर साफ-सफाई की व्यवस्था नेपालगंज रोड रुपईडीहा रेलवे स्टेशन में ही कराने की व्यवस्था भविष्य में कराई जाएगी ब्रॉड गेज हो जाने के बाद भारत के विभिन्न हिस्सों में जाने वाली ट्रेनों की संख्या बढ़ जाएगी वही आवागमन ट्रेनों से सुगमता पूर्वक हो सकेगा ।
आज के इस परिचालन मंडल में टीआई रेलवे सीएम त्रिपाठी रेलवे स्टेशन मास्टर फजलुर रहमान से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल रुपईडीहा इकाई के प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री संजय कुमार वर्मा ने मुलाकात कर आरक्षण और एक ट्रेन बढ़ाने की मांग की इस मौके पर स्थानीय पत्रकार रजा इमाम रिजवी के साथ अन्य पत्रकार भी मौजूद रहे ।
रिपोर्ट रईस