283 विधानसभा नानपारा में अपना दल की हुई मासिक बैठक

283 विधानसभा नानपारा में अपना दल की हुई मासिक बैठक

रूपईडीहा बहराइच :- अपना दल (एस) की मासिक बैठक ग्राम पंचयात दौलतपुर के उप ग्राम बघमरवा में जोगराज वर्मा के आवास पर आयोजित की गयीं। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष नानपारा पेशकार पटेल ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला मीडिया सचिव श्याम कुमार मिश्रा ने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते

रूपईडीहा बहराइच :- अपना दल (एस) की मासिक बैठक ग्राम पंचयात दौलतपुर के उप ग्राम बघमरवा में जोगराज वर्मा के आवास पर आयोजित की गयीं। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष नानपारा पेशकार पटेल ने की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला मीडिया सचिव श्याम कुमार मिश्रा ने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते कहा कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओ को मैदान में उतारे। उन्होने कहा कि हमारी पार्टी की मुखिया मा0 अनुप्रिया पटेल का लक्ष्य है कि अपने कार्यकर्ताओ की तन मन धन से मदद करे।

पंचायत चुनाव में उनकी जीत दर्ज कराकर अपनी भागीदारी दिखायें। जो आगामी विधान सभा 2022 को लक्ष्य की ओर ले जायेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि गांव व क्षेत्रों मे जाकर प्रचार प्रसार करें व पार्टी के सदस्य बनाये और उसके नीति के बारे बताये।

Also Read मध्य प्रदेश :: गुलाबी ठंड में प्रदेश की सियासत गर्म

इस मौके पर क्षेत्र की जनता ने अपनी समस्या रखते हुए कहा कि गेंदपुर करीमगांव से परमपुर पुर तक लगभग दो किलोमीटर तक खडन्नजा लगा है जिसको डमर रोड़ बनवाई जाये। जिस पर श्री मिश्रा ने कहा कि आप की इस समस्या को क्षेत्रीय सांसद तक पहुंचा कर आप लोगों की समस्या का निदान करायेगे।


इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी सदस्य जफेदार वर्मा, वरुण कुमार पटेल जिला महासचिव, संजय साहू विधानसभा सचिव नानपारा,प्रमोद पटेल, सिपाही लाल,राधेश्याम वर्मा ,शोभाराम वर्मा,लक्ष्मन प्रसाद वर्मा,गोबिन्द वर्मा,केशवराम,ननकऊ वर्मा, बंशीधर,कुलदीप,कमलेश,कृष्णबिहारी,जोगराज वर्मा ,भोपाल मिश्र ,सुरेन्द्र वर्मा ,सरजू प्रसाद वर्मा,शोभाराम वर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


रिपोर्ट रईस

Recent News

Follow Us