
उत्तर प्रदेश : 24 घंटे में कोरोना से 298 मौतें,25613 हुये स्वस्थ
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 35 हजार 156 नये मामले सामने आये है जबकि 25 हजार 613 मरीज स्वस्थ भी हुये। इस दौरान 298 मरीजों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या तीन लाख नौ हजार 237 है। पिछले
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 35 हजार 156 नये मामले सामने आये है जबकि 25 हजार 613 मरीज स्वस्थ भी हुये। इस दौरान 298 मरीजों की मौत हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या तीन लाख नौ हजार 237 है। पिछले 24 घंटे में लखनऊ में कोरोना के 4126 नये केस मिले जिसके मुकाबले 4425 मरीज ठीक भी हुये। इस दौरान 37 मरीजों ने दम तोड़ दिया। प्रयागराज में कोरोना के 984 नये मामलों के मुकाबले 1808 मरीज स्वस्थ हुये वहीं कानपुर में 1896 नये मरीज मिले जबकि 1287 स्वस्थ हुये। प्रयागराज में 19 और कानपुर में 16 मरीजों ने दम तोड़ दिया।
वाराणसी में 1598 नये मामलों की अपेक्षा 1777 मरीज स्वस्थ हुये जबकि नौ की मौत हो गयी। गोरखपुर में 1198 नये मामले मिले जबकि 547 स्वस्थ हुये। नोएडा में 1478 नये मामलों की तुलना में सिर्फ 545 मरीज ठीक हुये वहीं 11 की मौत हो गयी। गाजियाबाद में भी 12 मरीजों की मौत हुयी। पिछले 24 घंटे में राज्य में दो लाख 25 हजार 312 कोरोना टेस्ट किये गये।