उत्तर प्रदेश सरकार ने कर्फ्यू को लेकर दिए आदेश हफ्ते में 3 दिन रहेगा कर्फ्यू

उत्तर प्रदेश सरकार ने कर्फ्यू को लेकर दिए आदेश हफ्ते में 3 दिन रहेगा कर्फ्यू

लखनऊ : वैश्विक महामारी कोरोना कहर बनकर बरस रहा है। कोरोना के चंगुल में भारत समेत कई देश फिर से आ गए हैं। उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कर्फ्यू को लेकर एक अहम निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना कर्फ्यू की समयावधि बढ़ाने का

लखनऊ : वैश्विक महामारी कोरोना कहर बनकर बरस रहा है। कोरोना के चंगुल में भारत समेत कई देश फिर से आ गए हैं। उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कर्फ्यू को लेकर एक अहम निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना कर्फ्यू की समयावधि बढ़ाने का फैसला किया है। उत्तर प्रदेश में अब शुक्रवार रात 8 बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे तक लगातार सख्ती रहेगी।

योगी सरकार ने फैसला लिया है कि शुक्रवार रात (30 अप्रैल से लागू होगा) से मंगलवार सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। गौरतलब है कि इससे पहले उत्तरप्रदेश सरकार ने शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक कोरोना कर्फ्यू लगाया था, लेकिन अब उत्तर प्रदेश में अब 3 दिन लॉकडाउन रहेगा।


गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए। बेसिक शिक्षा परिषद के सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों, शिक्षिकाओं को घर से काम करने की अनुमति दे दी गई है। बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि बेसिक शिक्षा मंत्री अब 20 मई तक शिक्षकों को वर्क फ्राम होम की अनुमति दी गई है।


उत्तर प्रदेश में कोरोना के बेकाबू हालात को लेकर बुधवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने योगी सरकार को फटकार लगाई थी, इसके बाद योगी सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है। अब यूपी में दो नहीं, तीन दिन लॉकडाउन लगा रहेगा। गौरतलब है कि बुधवार को कोर्ट ने एक बार फिर योगी सरकार को 14 दिन के लिए बड़े शहरों में पूर्ण लॉकडाउन लगाने का सुझाव दिया था। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है। स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा चुकी है अस्पतालों से लेकर शमशान तक परिस्थितियां जटिल हो गई हैं। इसीलिए प्रदेश सरकार सतर्क होकर कार्य कर रही है जिससे कि इस संकट की घड़ी से बचाव हो सके।

Recent News

Follow Us