सिलेंडर फटने से ग्रामीण की मौत से मचा हड़कंप

सिलेंडर फटने से ग्रामीण की मौत से मचा हड़कंप

लखीमपुर खीरी :- निघासन थाना क्षेत्र के गांव तेलियार में आज बुधवार सुबह सिलेंडर फटने से एक ग्रामीण की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है ग्रामीण कयूम अहमद 25 वर्ष पुत्र युसूब बुधवार सुबह अपने घर में चाय बना

लखीमपुर खीरी :- निघासन थाना क्षेत्र के गांव तेलियार में आज बुधवार सुबह सिलेंडर फटने से एक ग्रामीण की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है ग्रामीण कयूम अहमद 25 वर्ष पुत्र युसूब बुधवार सुबह अपने घर में चाय बना रहा था तभी सिलेंडर में अचानक आग लग गई। इस बीच जलते सिलेंडर को बाहर फेंकने के लिए कयूम दौड़ा तभी अचानक उसके हाथों में तेज धमाके के साथ सिलेंडर दग गया।

सिलेंडर के साथ ही कयूम के चिथड़े उड़ गए दोनों हाथ और एक पैर शरीर से कटकर काफी दूर जा गिरे और उसकी मौके पर ही झुलस कर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ढखेरवा चौकी इंचार्ज लाल बहादुर मिश्रा ने मामले की जांच कर मृतक के पिता यूसुफ की की तहरीर पर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रिपोर्ट : अमरकांत

Recent News

Follow Us