मकान की छत गिरने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत

मकान की छत गिरने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश(मिर्जापुर):- उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद में एक दिल दहला देने वाला सामने आया है। मिर्जापुर जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के छोटी गुदरी मोहल्ले में बेहद ही दर्दनाक हादसा सामने आया। आपको बता दें कि बुधवार सुबह अचानक से एक मकान की छत गिर गई। जिससे घर में मौजूद 5 लोग दब गए।

उत्तर प्रदेश(मिर्जापुर):- उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद में एक दिल दहला देने वाला सामने आया है। मिर्जापुर जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के छोटी गुदरी मोहल्ले में बेहद ही दर्दनाक हादसा सामने आया। आपको बता दें कि बुधवार सुबह अचानक से एक मकान की छत गिर गई। जिससे घर में मौजूद 5 लोग दब गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जिसमें सभी शवों को बाहर निकाला गया बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के हैं और किराए से मकान में रहते थे। इस दर्दनाक हादसे के बाद जनपद में हड़कंप मच गया मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि शहर कोतवाली के सामने आशुतोष रंजन पुत्र शिव प्रसाद गुप्त का पुराना मकान है। मकान में कई लोग किराये पर रहते थे। मंगलवार रात एक किरायेदार के परिवार के पांच लोग सो रहे थे। सुबह के समय अचानक छत गिर गई, जिससे नीचे सो रहे पांच लोग मलबे के नीचे दब गए।



छत गिरने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी शवों को बाहर निकाला। मृतकों में 22 वर्षीय शुभम, 18 वर्षीय सौरभ, 20 वर्षीय संध्या, 48 वर्षीय गुड़िया और उमाशंकर पुत्र भगवती प्रसाद शामिल हैं। मौके पर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी मौके पर मौजूद हैं।



घटना के बारे जानकारी देते हुए जिलाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि बीती रात कमरे की छत गिर गई थी, जिससे एक ही परिवार के सभी लोग दब गए थे। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री की तरफ से सभी मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है।

Recent News

Follow Us