
डीएम के निर्देश पर मुक्तिधाम में भिजवाई गाय के गोबर से बनी लकड़ियां
लखीमपुर खीरी :- मुक्तिधाम में लकड़ियों की कमी के मद्देनजर रविवार को डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर नगर पालिका परिषद लखीमपुर ने एक ट्राली गाय के गोबर से बनी लकड़ियां भेजवायी। बताते चलें कि शनिवार को डीएम ने मुक्तिधाम लखीमपुर में एक ट्राली निशुल्क लकड़िया भी भिजवा चुके है। रविवार को नगर पालिका
लखीमपुर खीरी :- मुक्तिधाम में लकड़ियों की कमी के मद्देनजर रविवार को डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर नगर पालिका परिषद लखीमपुर ने एक ट्राली गाय के गोबर से बनी लकड़ियां भेजवायी।
बताते चलें कि शनिवार को डीएम ने मुक्तिधाम लखीमपुर में एक ट्राली निशुल्क लकड़िया भी भिजवा चुके है। रविवार को नगर पालिका परिषद लखीमपुर द्वारा संचालित अस्थायी गो- आश्रय स्थल में बनी गाय के गोबर से बनी एक ट्राली लकड़ियां निशुल्क भेजी।
डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रशासन मुक्तिधाम में लकड़ियों की उपलब्धता पर सतत दृष्टि बनाए हुए हैं। वहां लकड़ियों की कमी नहीं होने दी जाएगी।