कोरोना को हराने के लिये मुस्तैदी से जुटा पालिका प्रशासन

कोरोना को हराने के लिये मुस्तैदी से जुटा पालिका प्रशासन

लखीमपुर-खीरी ।पलिया कलाँ कोरोना जैसी आपदा के कारण आज वीकेण्ड लॉकडाउन के दूसरे दिन भी पूरे शहर को इस महामारी से बचाने हेतु नगर पालिका परिषद पलिया प्रशासन पूरे दल-बल के साथ साथ शहर के सभी स्थानों को सैनिटाइज करने में जुटा रहा। पालिका प्रशासन द्वारा मोहल्ले की सफाई व्यवस्था पहले से भी अधिक दुरुस्त

लखीमपुर-खीरी ।पलिया कलाँ कोरोना जैसी आपदा के कारण आज वीकेण्ड लॉकडाउन के दूसरे दिन भी पूरे शहर को इस महामारी से बचाने हेतु नगर पालिका परिषद पलिया प्रशासन पूरे दल-बल के साथ साथ शहर के सभी स्थानों को सैनिटाइज करने में जुटा रहा।



पालिका प्रशासन द्वारा मोहल्ले की सफाई व्यवस्था पहले से भी अधिक दुरुस्त कर दी गयी है। पालिका के सफाई कर्मचारियों ने पूरे शहर में चूना छिड़काव, सोडियम हाइपोक्लोराइड घोल से सैनिटाइजेशन, फॉगिंग, एन्टी लार्वा स्प्रे का कार्य किया जा रहा है।


विभिन्न मोहल्ले, धार्मिक स्थल, बाजार तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाइज करने के लगातार प्रयासरत पालिका प्रशासन ने आज विशेष तौर पर मोहल्ला इन्दिरानगर,मोहल्ला पठान 4, मोहल्ला अहिरान 1, पुराना अस्पताल रोड, स्टेशन रोड, मालगोदाम रोड, संपूर्णानगर रोड (आंशिक), दिल्ली बसअड्डा, मुख्य बाजार, भुर्जी मंडी में सैनिटाइजेशन कराया।

Also Read संगम नगरी में विश्वस्तरीय नेत्र जांच उपलब्ध कराने के लिए खुला ASG EYE HOSPITAL

इसके अतिरिक्त पालिका के विभिन्न वार्डों में नये कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के घरों को भी सैनिटाइज कराया गया। नगरवासियों को उत्तम व्यवस्था हेतु आश्वस्त करते हुये पालिका अपील करती है कि वीकेण्ड लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन करें, अपरिहार्य स्थितियों के अतिरिक्त किसी भी दशा में घर से बाहर न निकलें।

हाथों की नियमित सफाई और मास्क के प्रयोग का विशेष ध्यान रखें। छीकते या खाँसते समय मुंह को रुमाल या टिश्यू पेपर से अवश्य ढक लें, किसी भी खुले या सार्वजनिक स्थान पर न थूकें।
नगर पालिका प्रशासन पलिया संचार के विभिन्न माध्यमों से लगातार जागरूकता संदेश अपने नागरिकों तक पहुंचा रहा है।

रिपोर्ट-गोविन्द कुमार

Recent News

Follow Us