गुरुद्वारा नानकसर के खजांची का हुआ निधन

गुरुद्वारा नानकसर के खजांची का  हुआ निधन

लखीमपुर-खीरी :- सम्पूर्णानगर खजुरिया स्थित गुरुद्वारा नानकसर के खजांची का बुखार के चलते कल निधन हो गया। गुरुद्वारा के खजांची कश्मीर सिंह पुत्र बंता सिंह उम्र 50 वर्ष बुखार से पीड़ित थे जिसके चलते बीते दिनों उन्हें पलिया ले जाया गया वहाँ उचित इलाज के अभाव में उन्हें परिवारीजन लखनऊ ले गए जहाँ इलाज के

लखीमपुर-खीरी :- सम्पूर्णानगर खजुरिया स्थित गुरुद्वारा नानकसर के खजांची का बुखार के चलते कल निधन हो गया। गुरुद्वारा के खजांची कश्मीर सिंह पुत्र बंता सिंह उम्र 50 वर्ष बुखार से पीड़ित थे जिसके चलते बीते दिनों उन्हें पलिया ले जाया गया वहाँ उचित इलाज के अभाव में उन्हें परिवारीजन लखनऊ ले गए जहाँ इलाज के दौरान कल सुबह दो बजे उनका निधन हो गया।

उनके शव को परिजन उनके गृह जनपद पीलीभीत के थाना क्षेत्र हजारा भूर जूनिया फार्म लाकर उनका अंतिम संस्कार शारदा नदी के तट पर किया गया। कश्मीर पिछले 6 वर्षों से खजुरिया स्थित गुरुद्वारे में खजांची के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे बेहद मिलनसार शख्सियत के दुनिया से इस तरह रुखसत होने से उनके परिजन एवं गुरुद्वारा कमेटी सहित क्षेत्रवासियों में शोक की लहर है।


रिपोर्ट-गोविन्द कुमार

Also Read मुग़ल-इ-आज़म जमाने की फटफटिया से फर्राटे भरते जनाब , कौन करेगा इन पर कार्रवाई

Recent News

Follow Us