अर्धनग्न हालत में पेड़ पर लटका मिला युवती का शव मचा हड़कंप

अर्धनग्न हालत में पेड़ पर लटका मिला युवती का शव मचा हड़कंप

उन्नाव : महिलाओं की सुरक्षा के दावे उत्तर प्रदेश में खोखले साबित हो रहे हैं। भले ही हर थाने में महिला हेल्प डेस्क हो लेकिन फिर भी महिलाओं के प्रति हो रही घटनाओं के सामने आने के बाद यह नहीं लगता कि प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद से

उन्नाव : महिलाओं की सुरक्षा के दावे उत्तर प्रदेश में खोखले साबित हो रहे हैं। भले ही हर थाने में महिला हेल्प डेस्क हो लेकिन फिर भी महिलाओं के प्रति हो रही घटनाओं के सामने आने के बाद यह नहीं लगता कि प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद से सामने आया है जहां पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक अज्ञात व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका हुआ मिला। और तो और पेड़ से लटका सब दयनीय स्थिति में एवं अर्धनग्न हालत में था।

जानकारी मिलते ही आनन-फानन में पहुंची पुलिस घटना की तफ्तीश में जुट गई। आपको बता दें कि यह मामला उन्नाव जनपद के फतेहपुर चौरासी थाने के सादखेड़ा का है। प्रथम दृश्य देख यह प्रतीत हो रहा है कि दुष्कर्म के बाद हत्या की गई हो लेकिन अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है एवं मामले की तफ्तीश में जुट गई है, खबर लिखे जाने तक युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। पुलिस मामले की पड़ताल एवं मृतक युवती की शिनाख्त करने में लगी है।

वहीं पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना फतेहपुर चौरासी क्षेत्रांतर्गत एक अज्ञात युवती का शव मिलने की सूचना पर क्षेत्राधिकारी सफीपुर मय पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया गया तथा शिनाख्त सहित अग्रेत्तर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Also Read मुग़ल-इ-आज़म जमाने की फटफटिया से फर्राटे भरते जनाब , कौन करेगा इन पर कार्रवाई

रिपोर्ट : पंकज शुक्ला

Recent News

Follow Us