मंदिर परिसर में लगा सरकारी नल हुआ खराब बूंद बूंद पानी को तरस रहे लोग

मंदिर परिसर में लगा सरकारी नल हुआ खराब बूंद बूंद पानी को तरस रहे लोग

रुपईडीहा(बहराइच)। रूपईडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सहजना के मजरा निबिया स्थित पंचमुखी हनुमान जी के मंदिर में विगत एक माह से मंदिर परिसर में लगा सरकारी नल खराब हो गया है। पुजारी को पानी की आवश्यकता की पूर्ति के लिए नल के सिवाय कोई साधन नहीं है। पुजारी को मंदिर छोड़कर समीप के गांव

रुपईडीहा(बहराइच)। रूपईडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सहजना के मजरा निबिया स्थित पंचमुखी हनुमान जी के मंदिर में विगत एक माह से मंदिर परिसर में लगा सरकारी नल खराब हो गया है। पुजारी को पानी की आवश्यकता की पूर्ति के लिए नल के सिवाय कोई साधन नहीं है। पुजारी को मंदिर छोड़कर समीप के गांव निबिया में पीने के लिए पानी की व्यवस्था के लिए जाना पड़ता है। जिससे पूजा-पाठ भोजन आदि का कार्य करने में समस्या आ रही है।इतना ही नहीं इस रास्ते से गुजरने वाले राहगीर भी इसी नल से पानी पीते थे।इतना ही नही सीमा पर तैनात एस एस बी के जवान भी इसी नल से पानी पीते हैं।यहां तक जानवरों की भी प्यास इसी नल से बुझती है।हालांकि इस नल की शिकायत गांव वालों व पुजारी ने निवर्तमान ग्राम प्रधान सहजना को भी दी थी। लेकिन किसी ने भी नल को ठीक कराने की जहमत नहीं उठाई। इस संबंध में पुजारी महंत मनोहर दास ने बताया बताया कि क्षेत्र में मात्र दो तालाब है।इसका पानी क्षेत्र के किसानों ने पंप सेट के माध्यम से निकाल लिया है।

जानवर पानी की तलाश में भटकते हुए मंदिर परिसर में लगे इस नल के पास आते थे।चारवाहे इसी नल को चलाकर पानी भर देते थे ।और उनके जानवर प्यास बुझा लेते थे । इस तड़पती हुई धूप में नल के सिवाय और कोई साधन नहीं है। जिससे जानवरों, मनुष्यों एवं मंदिर की आवश्यकता को पूरा किया जा सके ।महँत मान दास,पुजारी मनोरथ दास,साबिर मुल्ला, फारूक ,गुड्डू, छोटकऊ आदि ने शीघ्र नल ठीक कराने की माँग की है।


रिपोर्ट रईस

Recent News

Follow Us