
पति के वियोग में पत्नी ने भी तोड़ा दम , एक साथ घर से निकले दोनों के शव
औरास(उन्नाव)। थाना क्षेत्र के हाजीपुर गोशा गांव निवासी लखनऊ में निवास कर रहे वृद्ध की रविवार दोपहर बुखार से मौत हो गई। पति की मौत के सदमें में पत्नी ने भी दूसरे दिन दम तोड़ दिया। एक साथ दंपति की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने दोनों के शवों को गांव लाकर
औरास(उन्नाव)। थाना क्षेत्र के हाजीपुर गोशा गांव निवासी लखनऊ में निवास कर रहे वृद्ध की रविवार दोपहर बुखार से मौत हो गई। पति की मौत के सदमें में पत्नी ने भी दूसरे दिन दम तोड़ दिया। एक साथ दंपति की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने दोनों के शवों को गांव लाकर उनके खेत में अंतिम संस्कार किया है।हाजीपुर गोशा गांव निवासी अहिबरन पाल 60 लखनऊ में आवास विकास परिषद से सेवानिवृत्त थे। वह लखनऊ के राजाजी पुरम मोहल्ले में अपने निजी मकान मेंं पत्नी सावित्री और छोटी बेटी रोली के साथ रहते थे। शुक्रवार को उनको बुखार आने पर परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया था ।रविवार सुबह अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई । भतीजे गुड्डू के मुताबिक उन्हें सांंस लेने में दिक्कत हो रही थी जिस पर वह लोग उन्हें मेडिकल कालेज लेकर जा रहे थे कि रास्ते मेंं उनकी मौत हो गई थी ।
परिजनों ने रविवार शाम उनके शव को गाँव लाकर उन्ही के खेत मेंं उनका अंतिम संस्कार कर दिया था। पति की मौत से बदहवास पत्नी सावित्री उनकी मौत का सदमा बर्दाश्त नही कर पाई और दूसरे ही दिन सोमवार सुबह सावित्री ने भी दम तोड़ दिया। दंपति की दो दिनों के अंदर मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया। दंपति की चार बेटियों में तीन विवाहित हैं। दोनों की मौत से बेटी रोली और अन्य बेटियों व परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।