
चुनाव ड्यूटी में लगी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त , बाल-बाल बचे बस में बैठे पुलिसकर्मी
लखनऊ : आए दिन तेज रफ्तार वाहन सड़कों पर खतरा साबित होते रहते हैं। अनियंत्रित वाहनों की रफ्तार पर फिर भी ब्रेक नहीं लग पा रहा। ताजा मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है जहां पर चुनाव ड्यूटी में लगी एक रोडवेज बस दुर्घटना का शिकार हो गई। जिससे बस में बैठे पुलिसकर्मी बाल
लखनऊ : आए दिन तेज रफ्तार वाहन सड़कों पर खतरा साबित होते रहते हैं। अनियंत्रित वाहनों की रफ्तार पर फिर भी ब्रेक नहीं लग पा रहा। ताजा मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है जहां पर चुनाव ड्यूटी में लगी एक रोडवेज बस दुर्घटना का शिकार हो गई। जिससे बस में बैठे पुलिसकर्मी बाल बाल बचे। आपको बता दें कि बस चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को रायबरेली से लखनऊ लेकर पोलिंग बूथ पर छोड़ने जा रही थी। तभी काकोरी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हरदोई रोड पर अचानक से बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिससे बस में बैठे पुलिसकर्मी घायल हो गए। फिलहाल गनीमत यह रही कि बस में बैठे पुलिसकर्मियों को ज्यादा चोटें नहीं आई।