
किसानों की मेहनत में लगी आग , गेहूं की फसल जलकर हुई राख
रूपईडीहा(बहराइच) । रुपईडीहा थाना क्षेत्र अन्तर्गत परमपुर,करीम गांव व सहाबा गांव के पश्चिम स्थित गेंहू के खेतो में अचानक आग लग जाने से गेंहू की खड़ी फसल व कम्बाइन मशीन से काटी गयी लगभग पचासों बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गयी। तीनों गांवों के सैकड़ों ग्रामीणो ने नहर में पानी न होने के
रूपईडीहा(बहराइच) । रुपईडीहा थाना क्षेत्र अन्तर्गत परमपुर,करीम गांव व सहाबा गांव के पश्चिम स्थित गेंहू के खेतो में अचानक आग लग जाने से गेंहू की खड़ी फसल व कम्बाइन मशीन से काटी गयी लगभग पचासों बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गयी। तीनों गांवों के सैकड़ों ग्रामीणो ने नहर में पानी न होने के कारण किसी तरह पेड़ों की डाले तोड़ कर आग को पीट पीट कर बुझा लिया। ग्रामीणो की सूचना पर डायल 112 नम्बर पुलिस मोके पर पहुँच कर दमकल को बुलाया परन्तु जब तक दमकल मौके पर पहुंचा। तब तक ग्रामीण काफी मशक्कत के बाद आग बुझा चुके थे। बताया जाता है कि कल शाम लगभग 4 बजे सहाबा गांव निवासी अयोध्या प्रसाद वर्मा पुत्र जग्गू वर्मा का खेत गांव के पश्चिम नहर के किनारे है।
उनका 18 बीघे गेंहू की फसल कुछ कम्बाइन मशीन से कटा गया था और कुछ खेत में गली थी। अचानक आग लग जाने से उनका लगभग 18 बीघा गेहूँ की फसल जलकर राख हो गयी। हवा तेज होने के कारण आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। और इनके खेत के आगे सहाबा गांव निवासी हबीब अंसारी पुत्र जिमीदार अंसारी का करीब 5 बीघा व करीम गांव निवासी फारुक पुत्र इब्राहीम का लगभग 3 बीघा गेंहू की फसल जल कर राख हो गयी। परमपुर गावों के पूरब खेत में भी कई लोगों की गेंहू की काफी फसल जली है। नामो का पता नहीं चल सका है।
रिपोर्ट रईस