सिंगाही खुर्द में पहली बार प्रधानी चुनाव में कूदी महिला प्रत्याशी सायरा खातून के पछ में जमकर हुआ प्रचार

सिंगाही खुर्द में पहली बार प्रधानी चुनाव में कूदी महिला प्रत्याशी सायरा खातून के पछ में जमकर हुआ प्रचार

लखीमपुर-खीरी :- सम्पूर्णानगर ग्राम पंचायत पद के लिए पहली बार चुनावी समर में कूदी सायरा खातून पत्नी गुलाम रसूल के पक्ष में अंतिम दिन जमकर प्रचार प्रसार देखा गया। खातून के चुनाव प्रचार में किन का प्रतिनिधित्व कर रहे पति गुलाम रसूल बेहतर छवि एवं सामाजिक होने के चलते सिंगाही खुर्द के तमाम वोटरों के

लखीमपुर-खीरी :- सम्पूर्णानगर ग्राम पंचायत पद के लिए पहली बार चुनावी समर में कूदी सायरा खातून पत्नी गुलाम रसूल के पक्ष में अंतिम दिन जमकर प्रचार प्रसार देखा गया। खातून के चुनाव प्रचार में किन का प्रतिनिधित्व कर रहे पति गुलाम रसूल बेहतर छवि एवं सामाजिक होने के चलते सिंगाही खुर्द के तमाम वोटरों के द्वारा चर्चा हो रही है।

प्रचार प्रसार करने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे उनके प्रतिनिधि जिधर देखो उधर ही कैमरा चुनाव चिन्ह के छोटे बड़े पोस्टर नजर आ रहे हैं। ग्राम सभा में काफी लोग इन के विषय में चर्चा कर रहे हैं परंतु अब देखने वाली यह बात है कि यहाँ का चुनाव परिणाम किसके पछ में रहता है।मतदाताओं की पहली पसंद बन पाती हैं या नहीं।



रिपोर्ट गोविंद कुमार

Also Read संगम नगरी में विश्वस्तरीय नेत्र जांच उपलब्ध कराने के लिए खुला ASG EYE HOSPITAL

Recent News

Follow Us