
UP में अब रात 8 से सुबह 7 बजे तक लागू होगा नाईट कर्फ़्यू
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए मामले रोज रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं | इस बीच आज सरकार ने प्रदेश के जिलों में लागू नाईट कर्फ्यू के समय में भी बदलाव किया है | पहले यह रात 10 से सुबह 6 बजे तक लागू था, जो अब रात 8 बजे से सुबह 7 बजे
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए मामले रोज रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं | इस बीच आज सरकार ने प्रदेश के जिलों में लागू नाईट कर्फ्यू के समय में भी बदलाव किया है | पहले यह रात 10 से सुबह 6 बजे तक लागू था, जो अब रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा | गौतलब है कि प्रदेश में कोरोना के आंकड़े रोज नया रिकॉर्ड बना रहे हैं |
इसके अलावा सरकार ने यूपी बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं 20 मई के बाद आयोजित कराने का निर्णय लिया है | साथ ही कोरोना संक्रमण के चलते कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल 15 मई तक बंद रखे जायेंगे |
कोविड संक्रमण के दृष्टिगत कक्षा 01 से 12वीं तक के विद्यालयों में 15 मई तक पठन-पाठन स्थगित रखा जाए।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 15, 2021
इस अवधि में कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 20 मई के बाद आयोजित की जाएं: #UPCM श्री @myogiadityanath जी
जिन जिलों में समय में बदलाव किया गया है उनमे कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, नोएडा, ग़ाज़ियाबाद जिले शामिल हैं | उत्तर प्रदेश में कोरोना के आंकड़े रोजाना बढ़ती जा रहे हैं | आज जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 22000 से ज्यादा नए मामले सामने आये हैं |