
अज्ञात कारणों से लगी आग , दो घर गृहस्थी के सामान सहित जलकर खाक
लखीमपुर-खीरी। सम्पूर्णानगर थाने की चौकी खजुरिया क्षेत्र के एक गाँव के दो घरों में अचानक आग लगने से काफी नुकसान हुआ है ,आग लगने के समय घर पर कोई नहीं था पड़ोसी ने बमुश्किल घर में बंधे जानवरों को बचाया। सोमवार की शाम को थाना सम्पूर्णानगर की खजुरिया चौकी क्षेत्र की ग्राम सभा खजुरिया के
लखीमपुर-खीरी। सम्पूर्णानगर थाने की चौकी खजुरिया क्षेत्र के एक गाँव के दो घरों में अचानक आग लगने से काफी नुकसान हुआ है ,आग लगने के समय घर पर कोई नहीं था पड़ोसी ने बमुश्किल घर में बंधे जानवरों को बचाया।
सोमवार की शाम को थाना सम्पूर्णानगर की खजुरिया चौकी क्षेत्र की ग्राम सभा खजुरिया के मजरा डीएम कॉलोनी के दो घरों में अचानक आग लगने से गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मजरा निवासी दीनानाथ पुत्र रामकिशन एवं गुजराटी पुत्री शिव मुनि के घर में अचानक आग लग गई जिस कारण दीनानाथ के घर में रखा 2 कुंतल गेहूं दो चार पाई दो तख्त सिलाई मशीन चारा मशीन बिस्तर छप्पर आदि आग में जल उठे। शाम चार बजे के लगभग में अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई। दोनों परिवार पेशे से मजदूर अंत्योदय कार्ड धारक हैं दिहाड़ी मजदूरी इन का सहारा है।घर में आग लगता देख ग्रामीणों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की परंतु तब तक घर में रखा सभी सामान जल चुका था । इस अग्निकांड में जो 2 घर जले हैं उसमें से एक घर की मुखिया विधवा गुजराती पत्नी स्वर्गीय जीता की पुत्री का विवाह 5 जून 2021 को होना सुनिश्चित हो रखा है शादी की तैयारियां धीरे-धीरे चल रही थी इसी बीच इस अग्निकांड ने उनकी तैयारियों पर कुठाराघात कर दिया है। इस अग्निकांड से दोनों परिवार काफी दुखी हैं। फिलहाल आग लगने की खबर मिलते ही ग्राम सभा खजुरिया से प्रधान पद के प्रत्याशी प्रभुनाथ, समाजसेवी कुतुबुद्दीन अंसारी , धीरेंद्र त्रिपाठी, ओमप्रकाश कनौजिया, रामेश्वर मिश्रा, सरफराज अंसारी आदि ने पहुंचकर दोनों परिवारों को ढांढस बढ़ाया वहीं घटना की जानकारी होते ही सम्पूर्णानगर कोतवाल सुनीत कुमार सिंह तथा खजुरिया चौकी इंचार्ज विपिन कुमार सिंह दोनों अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर अग्निकांड की जानकारी ली। यह भी बता दें थाना क्षेत्र में यह आग लगने की दूसरी घटना है 2 दिन पूर्व बसही ग्राम सभा के दो घरों में भी आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ था।
रिपोर्ट-गोविन्द कुमार