
दुधवा टाइगर रिजर्व में फिर बाघ की हुई मृत्यु
लखीमपुर- खीरी । दिनांक 12 अप्रैल 2021 को प्रातः काल दुधवा टाइगर रिजर्व पार्क पलिया खीरे के किशनपुर वन्य जीव विहार की मैलानी रेंज के अंतर्गत बिट संख्या 37 कक्ष संख्या 4 चलतूआ में दैनिक पेट्रोलिंग पर गए स्टाफ के दल को कट पुलिया के निकट तालाब के किनारे एक मादा बाघ सुस्त अवस्था में
लखीमपुर- खीरी । दिनांक 12 अप्रैल 2021 को प्रातः काल दुधवा टाइगर रिजर्व पार्क पलिया खीरे के किशनपुर वन्य जीव विहार की मैलानी रेंज के अंतर्गत बिट संख्या 37 कक्ष संख्या 4 चलतूआ में दैनिक पेट्रोलिंग पर गए स्टाफ के दल को कट पुलिया के निकट तालाब के किनारे एक मादा बाघ सुस्त अवस्था में दिखाई दी। जिसकी सूचना तत्काल वन्यजीव प्रतिपालक किशनपुर को दी गई। जिनके स्तर से उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया तत्काल उपनिदेशक दुधवा टाइगर रिजर्व अपने अधीनस्थ कर्मचारियों व डॉ दयाशंकर पशु चिकित्सक के साथ मौके पर पहुंच गए एवं बाघीन की निगरानी प्रारंभ की गई दोपहर बाद मुख्य वन संरक्षक एवं फील्ड डायरेक्टर दुधवा टाइगर रिजर्व लखीमपुर खीरी भी मौके पर पहुंच गये।
बाधीनविकास के मैदान से निकलकर जलसूत्र के तरफ आइए और वहां पर करीब 30 मिनट बैठने के पश्चात पुन घास के मैदान की तरफ चली गई दूरबीन से उक्त बागिनी को देखा गया उसकी तस्वीर ली गई वीडियो ग्राफी की गई जिसके विश्लेषण के उपरांत शरीर पर चोट के निशान नहीं दिखाई दिए बागीन शारीरिक रूप से कमजोर दिख रही थी तत्पश्चात बाघिन को बिना ब्याज में पहुंचे निगरानी जारी रखने के निर्देश दिए गए एवं जल आपूर्ति हेतु नजदीक में आवश्यक उपाय किए गए शादी निगरानी टीम को क्षेत्र के सभी आने जाने वाले राष्ट्रपति चौकसी के निर्देश के साथ यथा आवश्यक कैमरा ट्रेप लगा दिए
रिपोर्ट-गोविन्द कुमार