मुख्यमंत्री दफ्तर तक पहुंचा कोरोना , मुख्यमंत्री ने खुद को किया आइसोलेट

मुख्यमंत्री दफ्तर तक पहुंचा कोरोना , मुख्यमंत्री ने खुद को किया आइसोलेट

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना कहर बरपा रहा है। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दिन प्रतिदिन मामलों में तेजी दर्ज की जा रही है। सबसे ज्यादा मामले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ही सामने आ रहे हैं। प्रदेश सरकार ने एतिहातन संक्रमण

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना कहर बरपा रहा है। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दिन प्रतिदिन मामलों में तेजी दर्ज की जा रही है। सबसे ज्यादा मामले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ही सामने आ रहे हैं। प्रदेश सरकार ने एतिहातन संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। साथ ही साथ कुछ शहरों में रात्रि कर्फ्यू भी लगा दिया गया है। कोरोना का कहर लेकिन फिर भी बदस्तूर जारी है।


मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों का असर मुख्यमंत्री कार्यालय तक भी पहुंच गया है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय में भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। जिसे देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने एहतियात बरतते हुए खुद को आइसोलेट कर लिया है। यह जानकारी मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट कर दी मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि “मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं।यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं, अतः मैंने एहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है एवं सभी कार्य वर्चुअली प्रारम्भ कर रहा हूं।”

Also Read मुग़ल-इ-आज़म जमाने की फटफटिया से फर्राटे भरते जनाब , कौन करेगा इन पर कार्रवाई

Recent News

Follow Us