
अनियंत्रित ट्रक यात्रियों से भरी खड़ी बस में टकराया , 2 यात्रियों की दर्दनाक मौत
चित्रकूट : तेज रफ्तार वाहन आए दिन खतरा बन कर सामने आते रहते हैं फिर भी रफ्तार पर ब्रेक लगने का नाम नहीं ले रहा। तेज रफ्तार के कारण प्रतिदिन कई हादसे होते हैं और कई लोगों को तो बेवजह ही जान से हाथ धोना पड़ता है। ताजा मामला चित्रकूट प्रयागराज NH-35 का है जहां
चित्रकूट : तेज रफ्तार वाहन आए दिन खतरा बन कर सामने आते रहते हैं फिर भी रफ्तार पर ब्रेक लगने का नाम नहीं ले रहा। तेज रफ्तार के कारण प्रतिदिन कई हादसे होते हैं और कई लोगों को तो बेवजह ही जान से हाथ धोना पड़ता है। ताजा मामला चित्रकूट प्रयागराज NH-35 का है जहां पर तेज रफ्तार ट्रक और यात्रियों से भरी बस की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि इसमें दो यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई। आपको बता दें कि यह हादसा चित्रकूट के रैपुरा के लालापुर नदी के पास का है जहां पर तेज रफ्तार ट्रक यात्रियों से भरी बस से टकरा गया। टक्कर के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद के रैपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लालापुर बाल्मीकि नदी के पास खड़ी बस में पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। बस सूरत से वाराणसी जा रही थी। एक मृतक मिर्जापुर तो दूसरा संतकबीर नगर का निवासी था। फिलहाल प्रशासन राहत बचाव कार्य में लगा हुआ है।