
बेखौफ दबंगों ने शराब सेल्समैन के घर बोला धावा
महोबा : उत्तर प्रदेश में दबंगई की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद के शहर कोतवाली के मझलवारा क्षेत्र में एक शराब सेल्समैन के घर कुछ दबंगों ने धावा बोल दिया। बेखौफ दबंगों ने सेल्समैन के घर में घुसकर परिजनों के साथ मारपीट की जिससे मोहल्ले में हड़कंप मच गया।
महोबा : उत्तर प्रदेश में दबंगई की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद के शहर कोतवाली के मझलवारा क्षेत्र में एक शराब सेल्समैन के घर कुछ दबंगों ने धावा बोल दिया। बेखौफ दबंगों ने सेल्समैन के घर में घुसकर परिजनों के साथ मारपीट की जिससे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। एवं सेल्समैन का परिवार सहम गया। मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि 4 दबंगों ने अवैध असला हों के साथ फायरिंग करते हुए सेल्समैन के घर में घुसकर परिवार वालों के साथ मारपीट की एवं जान से मारने की धमकी देते हुए अवैध असलहा लहराते हुए मारपीट कर फरार हो गए। इस घटना से सेल्समैन का परिवार भयभीत हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है। मामला महोबा के शहर कोतवाली के मझलवारा का है।