
नेपाल में बहुमत की सरकार बनाने का गुरुवार तक था समय
रूपईडीहा बहराइच :- नेपाल के राष्ट्रपति द्वारा बुहमतीय सरकार बनाने के लिए दिया गया समय गुरुवार से समाप्त होने जा रहा है । लेकिन राजनीतिक दलों के बीच अभी तक नयी सत्ता समीकरण निर्माण नहीं हो पाया है । नई सरकार बनाने के लिए अग्रसर नेपाली कांग्रेस के पक्ष में अभी तक बहुमत नहीं मिल
रूपईडीहा बहराइच :- नेपाल के राष्ट्रपति द्वारा बुहमतीय सरकार बनाने के लिए दिया गया समय गुरुवार से समाप्त होने जा रहा है । लेकिन राजनीतिक दलों के बीच अभी तक नयी सत्ता समीकरण निर्माण नहीं हो पाया है । नई सरकार बनाने के लिए अग्रसर नेपाली कांग्रेस के पक्ष में अभी तक बहुमत नहीं मिल रहा है ।
विशेषतः नेपाली कांग्रेस और माओवादी केन्द्र नयां सत्ता समीकरण के लिए प्रयासरत हैं । लेकिन नए सत्ता समीकरण के लिए महत्वपूर्ण माने गए जनता समाजवादी पार्टी (जसपा) राजनीतिक रुप में विभाजित होने के कारण नई सरकार किसके नेतृत्व बनगी अभी तक तय नहीं हो पाया है ।
पिछली बार सत्ताधारी दल नेकपा एमाले (माधव कुमार नेपाल समूह) की भूमिका नयाँ सत्ता समीकरण के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है । विशेषतः उक्त समूह से आबद्ध सांसदों के बीच सामूहिक इस्तिफा को लेकर बहस हो रही है लेकिन निर्णय ना होने के कारण कांग्रेस सभापति शेर बहादुर देउवा के नेतृत्व में सरकार बन पाती है या नहीं ? यह तय नहीं है ।
बताया जाता है कि प्रधानमन्त्री ओली को विश्वास का मत ना देनेवाले 28 सांसदों में से कम ही सांसद् सामूहिक इस्तिफा के पक्ष में है । इधर नेपाली कांग्रेस निकट स्रोत का कहना है कि नेकपा एमाले के भीतर जारी अन्तरविरोध में खेल कर ही देउवा अपने नेतृत्व में नयां सरकार बनाने जा रहे हैं ।
लेकिन माधव नेपाल समूह को साथ देने वाले सभी नेता पार्टी विभाजन के पक्ष में ना होने के कारण देउवा को आवश्यक बहुमत मिलने की संभावना कम है । बताया जाता है कि माधव नेपाल पक्षधर के सिर्फ एक दर्जन सांसद् ही सामूहिक इस्तिफा के पक्ष में हैं ।
अगर गुरुवार शाम 9 बजे तक दो अथवा उससे अधिक राजनीतिक दल मिल कर नई सरकार के लिए दावा प्रस्तुत की जाती है तो फिर सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के हैसियत से वर्तमान प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली ही पुनः प्रधानमन्त्री में नियुक्त होने की संभावना है ।
रिपोर्ट रईस