अवैध शराब से मौत के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

अवैध शराब से मौत के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

आजमगढ़ :- में जहरीली शराब से मौत के मामले में पहले तो इंकार के बाद अब आजमगढ़ के एसपी सुधीर कुमार सिंह ने लापरवाही बरतने पर कार्रवाई करते हुए पवई थाना अध्यक्ष मित्तूपुर पुलिस चौकी इंचार्ज व एक हेड कांस्टेबल को निलंबित किया है। वही आजमगढ़ में जहरीली शराब का दायरा अब पवई से आगे

आजमगढ़ :- में जहरीली शराब से मौत के मामले में पहले तो इंकार के बाद अब आजमगढ़ के एसपी सुधीर कुमार सिंह ने लापरवाही बरतने पर कार्रवाई करते हुए पवई थाना अध्यक्ष मित्तूपुर पुलिस चौकी इंचार्ज व एक हेड कांस्टेबल को निलंबित किया है। वही आजमगढ़ में जहरीली शराब का दायरा अब पवई से आगे दीदारगंज थाना क्षेत्र तक पहुंच चुका है।

यहां भी जहरीली शराब से 5 की मौत की सूचना मिली है वहीं दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत भी हो गई है। शराब के सेवन से मौत के मुंह में गए लोगों का परिजनों ने अंतिम संस्कार किया जबकि 2 शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है एसपी ने अवैध शराब के मामले में स्थानीय पुलिस की लापरवाही मानते हुए अन्य जो मौत हुई है उसमें मौके पर जाकर जांच की बात कही है।

आजमगढ़ अंबेडकर नगर में सीमा क्षेत्र में कई गांवों में जहरीली शराब का तांडव मचा है अब तक ढाई दर्जन से ज्यादा मौत की बात कही जा रही है। अंबेडकरनगर में भी पहले ही जैतपुर थाना अध्यक्ष समेत चार सिपाहियों व आबकारी निरीक्षक समेत 4 आबकारी पुलिस कर्मियों के निलंबन की कार्रवाई हुई है।

Also Read मुग़ल-इ-आज़म जमाने की फटफटिया से फर्राटे भरते जनाब , कौन करेगा इन पर कार्रवाई


ताजा घटनाक्रम में दीदारगंज थानान्तर्गत अरनौला व इमाद पुर गांव में जहरीली शराब पीने से

विओ:-बीते बुधवार के दिन कुछ लोगों की हालत बिगड़ने लगी तथा कुछ को दिखाई न देने की शिकायत पर परिजनों ने आनन फानन में प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराना शुरू किया। लेकिन उनमें से इमादपुर निवासी जोगिंदर पुत्र रामदवर, संजय पुत्र समारू, केशव पुत्र सुरेन्द्र तथा अरनौला गांव निवासी लोचन पुत्र खदेरू व फेकू पुत्र रिवई की शराब पीने के कारण मौत हो गई। जिनका दाह संस्कार परिजनों ने बीती रात में ही कर दिया।

जब कि अरनौला मे ही खानाबदोश जिन्दगी जीने वाले दम्पत्ति परमिला पत्नी जगदम्बा तथा जगदम्बा पुत्र सेवक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है।परिजनों का कहना है कि दोनों बीमार थे। बीती शाम दवाई खा कर सोये फिर उठ न सके। सूचना पर दीदारगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों पति पत्नी के शव को अपने कब्जे मे कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही थी।

मौके पर उपजिलाधिकारी मार्टीनगंज दिनेश कुमार मिश्रा भी पहुंचे। इस सम्बन्ध मे ग्रामीणों व परिजनों ने बताया कि लोचन, फेकू, जोगिंदर, केशव व संजय की मौत शराब पीने के करण हुई है तथा सोमनाथ पुत्र सतई, बृजेश पुत्र सुरेन्द्र ,खजान्ची पुत्र चन्द्रिका , जितेन्द्र, प्यारे लाल सहित दर्जनों लोगों का इलाज प्राइवेट हास्पिटल मे चल रहा है ।
पुलिस ने दो संदिग्धों को उठाया भी है।

रिपोर्ट:-शैलेन्द्र शर्मा

Recent News

Follow Us