
पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल के बाँके जिला में ग्यारह संक्रमितों की मौत
रूपईडीहा बहराइच :- भारत के पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल जिला बाँके में कोरोना महामारी तेजी से पैर पसार रहा है । एक हफ्ते से प्रतिदिन पड़ोसी जिला बांके में कोरोना संक्रमण से मौत होने वाले की संख्या दहाई का आंकड़ा छू रही है । जबकि नेपाल जिला बांके प्रशासन लगातार लॉकडाउन बढ़ाता जा रहा है।
रूपईडीहा बहराइच :- भारत के पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल जिला बाँके में कोरोना महामारी तेजी से पैर पसार रहा है । एक हफ्ते से प्रतिदिन पड़ोसी जिला बांके में कोरोना संक्रमण से मौत होने वाले की संख्या दहाई का आंकड़ा छू रही है । जबकि नेपाल जिला बांके प्रशासन लगातार लॉकडाउन बढ़ाता जा रहा है।
और बाहर निकालने वाले लोगों के साथ कड़ाई से पेश आ रहा है उसके बाद भी कोरोना महामारी जिला बाके में विकराल रूप लिए हुए हैं । बांके के विभिन्न अस्पताल में उपचाररत 11 कोरोना संक्रमित की मृत्यु हुई है ।
मंगलबार 9 बजे रात से बुधबार सुबह 10 बजे तक में संक्रमितों की मृत्यु हुई है। जिला स्तरीय कोरोना संकट व्यवस्थापन केन्द्र के फोकल पर्सन तेज ओली के अनुसार मृतक में से 6 बाँके,3 बर्दिया और एक-एक सल्यान और कैलाली के हैं।
रिपोर्ट रईस