नेपाल जा रहे गैस टैंकर से दुर्घटना में क्लीनर की मौके पर मौत

नेपाल जा रहे गैस टैंकर से दुर्घटना में क्लीनर की मौके पर मौत

रुपईडीहा बहराईच :-आज सुबह भारत से नेपाल जा रहे गैस टैंकर से रुपईडीहा पेट्रोल पम्प के पास टैंकर को बैक करते समय उसी टैंकर के क्लीनर की टैंकर के चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त सूचना के अनुसार U P 83 B T 2423 न0 कि गैस से भरा टैंकर

रुपईडीहा बहराईच :-आज सुबह भारत से नेपाल जा रहे गैस टैंकर से रुपईडीहा पेट्रोल पम्प के पास टैंकर को बैक करते समय उसी टैंकर के क्लीनर की टैंकर के चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त सूचना के अनुसार U P 83 B T 2423 न0 कि गैस से भरा टैंकर जो भारत से नेपाल जा रहा था रुपईडीहा के पेट्रोल पम्प के पास खड़ा था।

नेपाल जाने के लिए बैक करके निकालते समय टैंकर का क्लीनर करण पुत्र सोमवीर उम्र 18 वर्ष निवासी तथियावली पोस्ट व थाना परह जनपद मथुरा टैंकर के चपेट में आ गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी रुपईडीहा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के चाचा हरिओम ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया है जिसपर कार्यवाही करते हुए।

मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है टैंकर को कब्जे में ले लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए बहराईच भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। टैंकर चालक मौके से फरार हो गया है उसकी तलाश की जा रही है।

Also Read मध्य प्रदेश :: गुलाबी ठंड में प्रदेश की सियासत गर्म


रिपोर्ट रईस

Recent News

Follow Us