
कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाए ईद का त्यौहार
रुपईडीहा बहराइच :- आदर्श थाना रुपईडीहा के प्रांगण में ईद पर्व को लेकर शांति कमेटी की बैठक संपन्न हुई जिसमें रुपईडीहा थाना क्षेत्र के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य , ग्राम पंचायत सदस्य,स्थानीय गणमान्य जन शामिल हुए।कोरोना काल मे संकमण के साथ त्योहारों को भी मनाना एक चुनौती से कम नही। प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा अशोक
रुपईडीहा बहराइच :- आदर्श थाना रुपईडीहा के प्रांगण में ईद पर्व को लेकर शांति कमेटी की बैठक संपन्न हुई जिसमें रुपईडीहा थाना क्षेत्र के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य , ग्राम पंचायत सदस्य,स्थानीय गणमान्य जन शामिल हुए।
कोरोना काल मे संकमण के साथ त्योहारों को भी मनाना एक चुनौती से कम नही।
प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि घरो में ही नमाज़ अदा करे, क्योंकि कोरोना संक्रमण के समय सोशल डिस्टेन्स का पालन करना बहुत आवयश्क हैं। बैठक को डॉ0 सनत कुमार शर्मा ने भी सम्बोधित किया उन्होंने बताया कि कोविड 19 के बढते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन लगाया है, जिसके सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो रहे है,कोरोना संक्रमण में कमी देखी जा रही है।
हम सभी लोगों को प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप अपने पर्वों में भी कोरोना काल के नियमों का पालन करना चाहिए जिससे कि कोरोना संक्रमण से हम भी बच सके व दूसरो को भी बचाने में मददगार साबित हो। रुपईडीहा जामा मस्जिद व ईदगाह के पेशइमाम हाफिज कसीद ने भी सरकार द्वारा बतायी गई गाइडलाइन के मुताबिक ईद मनाने की अपील आमजन से की।
उन्होंने कहा कि ईद की नमाज आप लोग अपने अपने घर में ही अदा करें और पर्व को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाएं।
कार्यक्रम में रमेश अमलानी, कमल मदेसिया,प्रधान मनीराम वर्मा,मेराज अहमद,गब्बर वर्मा,सहित स्थानीय गणमान्यजन पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट रईस