
नवाबगंज थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न
नवाबगंज बहराइच :- ईद त्योहार के मद्देनजर नवाबगंज थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न इस अवसर पर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ईद की नमाज 5 लोग ही अदा करने के लिए दी गई जानकारी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते
नवाबगंज बहराइच :- ईद त्योहार के मद्देनजर नवाबगंज थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न इस अवसर पर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ईद की नमाज 5 लोग ही अदा करने के लिए दी गई जानकारी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि इस वक्त देश में कोरोना महामारी चरम पर है सबसे जरूरी लोगों की जान बचाना है और इस संक्रमण से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर ही जान बचाई जा सकती है।
लोग ईद की नमाज अपने अपने घरों में अदा करें तथा मस्जिदों में 5 से ज्यादा लोग नमाज न अदा करें तथा शारीरिक दूरी का पालन करें इस अवसर पर तुफैल खान ,अब्दुल लतीफ अंसारी ,साबिर ,अल्ताफ रसूल हाशमी आदि मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट रईस