कोविड संक्रमण को देखते हुए प्रशासन सख्त

कोविड संक्रमण को देखते हुए प्रशासन सख्त

एंकर:-फलमंडी, सब्जीमंडी, बाजार में पहुंच कर तहसीलदार ने कहा कि मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें।भीड़ लगी तो होगी कार्यवाही, कोविड संक्रमण को देखते हुए प्रशासन सख्त है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर ताबड़तोड़ कार्यवाही भी हो रही है। लोगों को हिदायत दी जा रही है कि- कोविड गाइडलाइन का पालन करें। जीयनपुर बाजार

एंकर:-फलमंडी, सब्जीमंडी, बाजार में पहुंच कर तहसीलदार ने कहा कि मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें।भीड़ लगी तो होगी कार्यवाही, कोविड संक्रमण को देखते हुए प्रशासन सख्त है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर ताबड़तोड़ कार्यवाही भी हो रही है। लोगों को हिदायत दी जा रही है कि- कोविड गाइडलाइन का पालन करें।

जीयनपुर बाजार स्थित सब्जी मंडी फल मंडी का नायाब तहसीलदार मयंक मिश्रा ने सुबह ही पहुंचकर निरीक्षण किया। जहां पर उन्हें कोविड गाइडलाइंस का उल्लंघन कर रहे लोगों को चेतावनी दी। और कड़ी फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान कुछ व्यापारी बिना मास्क के ही सामानों की बिक्री कर रहे थे। तो वहीं पर कुछ ग्राहक भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे। जिस पर उन्होंने फटकार लगाई।



वीवो:- कुछ दुकानदार एकदम सड़क के किनारे ही अपनी दुकानों को लगा रखे थे, जिनको निर्देश दिया कि तत्काल अपनी दुकानों को पीछे कर ले ताकि आवागमन बाधित ना हो नहीं तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Also Read मध्य प्रदेश :: गुलाबी ठंड में प्रदेश की सियासत गर्म

इसके साथ ही उन्होंने यह भी हिदायत दी कोई भी दुकानदार खुद मास्क लगाएं कोई ग्राहक यदि बिना मास्क के सामान लेने आता है तो उसे सामान ना दे। उन्होंने दुकानदारों को हिदायत दी की सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए ही सामानों की बिक्री करें। दुकान पर भीड़ बिल्कुल भी ना लगने दे।

Recent News

Follow Us