
एच टी लाइन की चपेट आये दो श्रमिकों की हुई मौत एक घायल
रिसियामोड़ :- रामगांव थाना क्षेत्र के रामपुर गोड़वा गांव में निर्माणाधीन मकान के छत पर जाल बांधते समय कुछ मजदूर नीचे लोहे की सरिया सीधी कर रहे थे तभी पास से गुजरी हाईटेंशन लाइन से सरिया छू गयी जिसकी चपेट में आकर दो श्रमिको की मौत हो गयी । थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर गोड़वा
रिसियामोड़ :- रामगांव थाना क्षेत्र के रामपुर गोड़वा गांव में निर्माणाधीन मकान के छत पर जाल बांधते समय कुछ मजदूर नीचे लोहे की सरिया सीधी कर रहे थे तभी पास से गुजरी हाईटेंशन लाइन से सरिया छू गयी जिसकी चपेट में आकर दो श्रमिको की मौत हो गयी ।
थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर गोड़वा गांव में नितेश कुमार के मकान का निर्माण कार्य चल रहा था जिसमें लगभग आधा दर्जन श्रमिक जाल बांधने व सरिया सीधी करने में लगे हुए थे । इसी दौरान एक सरिया अचानक पास से गुजरी हाईटेंशन लाइन से छू गयी।
जिसमें थाना क्षेत्र के बढ़ईया दाखिला मोघरया गांव निवासी परशुराम पुत्र सांवली (36 ) व लाडली प्रसाद पुत्र मुंशीलाल( 35 ) व पांचू खां पुत्र पुत्तन खां तीनों लोग बुरी तरह घायल हो गए।जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में परशुराम पुत्र सांवली प्रसाद व लाडली प्रसाद पुत्र मुंशीलाल की मौत हो गई है।
पुलिस ने बताया कि मृतक के भाई नितेश कुमार पुत्र सांवली प्रसाद मौर्य निवासी ग्राम बढ़ईया की तहरीर पर फौती सूचना दर्ज करते हुए पंचायत नामा की कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था बनी है।थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि इस मामले में गहनता से जांच की जा रही है ।
रिपोर्ट रईस