
वैक्सिनेशन हेतु सर्वे का कार्य हुआ पूरा रिपोर्ट स्वास्थ विभाग को सौंपा
रुपईडीहा(बहराइच)। ब्लॉक नवाबगंज के सभी ग्राम सभाओं में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों आशा बहुओं व स्वास्थ्य कर्मियों की संयुक्त टीम ने डोर टू डोर जाकर 18 वर्ष की आयु वाले लोगो के वैक्सिनेशन हेतु सर्वे का कार्य पूरा कर लिया है।इसके साथ ही साथ जिन लोगों ने पहले वैक्सीनेशन करा लिया है उनका भी विवरण तैयार कर
रुपईडीहा(बहराइच)। ब्लॉक नवाबगंज के सभी ग्राम सभाओं में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों आशा बहुओं व स्वास्थ्य कर्मियों की संयुक्त टीम ने डोर टू डोर जाकर 18 वर्ष की आयु वाले लोगो के वैक्सिनेशन हेतु सर्वे का कार्य पूरा कर लिया है।इसके साथ ही साथ जिन लोगों ने पहले वैक्सीनेशन करा लिया है उनका भी विवरण तैयार कर लिया गया है। यह अभियान 5 मई से लेकर 9 मई तक चला । हालांकि की अभी इस आयु वर्ग हेतु नवाबगंज ब्लाक के किसी भी स्वस्थ्य केन्द्र पर वैक्सीन नही आई है।परंतु इनकी सूची बनाना स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दिया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा के प्रभारी डॉ अर्चित श्रीवास्तव ने बताया कि 18 आशा बहुओं को पूरे ब्लॉक में सूची बनाने हेतु परिचालित किया गया था।उन्होंने यह भी बताया कि 45 की उम्र से अधिक जिन लोगो को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है व दूसरी नही लगी है ऐसे लोगो को भी चिन्हित किया जा रहा है।इससे दूसरी डोज लगाने में आसानी होगी।उन्होंने बताया कि जैसे ही वैक्सीन आएगी सभी लोगो को फोन से सूचित करके स्वास्थ्य केंद्रों पर बुलाया जाएगा। आज अंतिम दिन सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया ।
रुपईडीहा स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत लगभग आठ आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं एक दर्जन से अधिक स्वास्थ्य कर्मी इस सर्वे कार्य में बड़ी मशक्कत के बाद अपनी रिपोर्ट तैयार कर विभाग को सौंपा।स्वास्थ्य कर्मियों के अनुसार जब किसी घर पर जाते थे कुछ ग्रामीणों ने जांच कराने से पहले ही मना कर देते थे। और अपने परिजनों को भी मना कर देते थे।जांच मत कराइए सब ठीक है स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगो को समझा-बुझाकर सर्वे पूरा कर लिया है।अब वैक्सीन का इंतज़ार हो रहा है।जैसे ही वैक्सीन आएगी लोगो को स्वास्थ्य केंद्रों पर बुलाकर वैक्सिनेशन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
रिपोर्ट रईस