बीमार मां के लिए ऑक्सीजन का पाइप लेने गये बेटे की सड़क हादसे में मौत

बीमार मां के लिए ऑक्सीजन का पाइप लेने गये बेटे की सड़क हादसे में मौत

औरास(उन्नाव)। बीमार मां को आक्सीजन लगाने के लिए सिलेंडर का पाइप लेने हरदोई के संडीला कस्बे गये थाना क्षेत्र के पूराचांद निवासी युवक अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गया। परिजन उसे गंभीर हालत में लेकर लखनऊ गये। जहाँ डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। औरास थाना क्षेत्र के पूराचांद गांव निवासी अजीत सिंह

औरास(उन्नाव)। बीमार मां को आक्सीजन लगाने के लिए सिलेंडर का पाइप लेने हरदोई के संडीला कस्बे गये थाना क्षेत्र के पूराचांद निवासी युवक अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गया। परिजन उसे गंभीर हालत में लेकर लखनऊ गये। जहाँ डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

औरास थाना क्षेत्र के पूराचांद गांव निवासी अजीत सिंह 34 की मां विशुना सिंह बीमार चल रही है। जिनका घर पर ही इलाज चल रहा है। बुधवार दोपहर उन्हें आक्सीजन की जरूरत होने पर अजीत सिंह इनायतपुर बर्रा के एक निजी अस्पताल में कार्यरत वार्ड ब्वॉय रामजी राठौर के साथ बाइक से आक्सीजन सिलेंडर का पाइप लेने हरदोई के संडीला कस्बे गया था। पाइप लेकर घर लौट रहे अजीत और रामजी  बेंहदर मांडर मार्ग पर कासिमपुर थाना क्षेत्र के लोचन खेडा गांव के सामने पहुंचे ही थे कि अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों घायल हो गये । सूचना पर परिजन उन्हें लखनऊ के निजी अस्पताल लेकर गये जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाइक चला रहे रामजी का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। उधर इकलौते बेटे की मौत की सूचना पर मां विशुना बदहवास हो गई। पति की मौत से पत्नी रीना  बेटी मान्या बेटे अवि का रो रोकर बुरा हाल हो गया।

रिपोर्ट : पंकज शुक्ला

Recent News

Follow Us