
आकाशी बिजली की चपेट में आया पेड़ धूं-धूं कर जला
Updated By Newskranti
On
लखीमपुर-खीरी। पलिया कलां संपूर्णानगर रोड पर स्थित ग्राम त्रिकौलिया में नीम के पेड़ परगिरी आकाशीय बिजली।बिजली गिरने उसके जद में आये नीम का पेड़ धू-धू कर जलने लगा। गनीमत रही कोई हानि नहीं हुई। मध्य रात्रि 11:55 पर आकाश में जोरदार धमाके के साथ हरे- भरे नीम के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई।धमाके की
लखीमपुर-खीरी। पलिया कलां संपूर्णानगर रोड पर स्थित ग्राम त्रिकौलिया में नीम के पेड़ परगिरी आकाशीय बिजली।बिजली गिरने उसके जद में आये नीम का पेड़ धू-धू कर जलने लगा। गनीमत रही कोई हानि नहीं हुई। मध्य रात्रि 11:55 पर आकाश में जोरदार धमाके के साथ हरे- भरे नीम के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई।धमाके की आवाज सुन गहरी नींद में सोये ग्रामीण घरों से निकल बाहर भागे. थाना संपूर्णानगर के ग्राम त्रिकौलिया की यह घटना है।
रिपोर्ट-गोविन्द कुमार