सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका की हत्या कर खुद भी पिया जहर

सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका की हत्या कर खुद भी पिया जहर

जौनपुर : उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद में एक सिरफिरे आशिक की कारस्तानी सामने आई है। जौनपुर जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला बल्लोचटोला में एक व्यक्ति ने अपनी कथित प्रेमिका की हत्या कर जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दशरथ बिंद की पत्नी आशा देवी शनिवार को अपने

जौनपुर : उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद में एक सिरफिरे आशिक की कारस्तानी सामने आई है। जौनपुर जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला बल्लोचटोला में एक व्यक्ति ने अपनी कथित प्रेमिका की हत्या कर जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दशरथ बिंद की पत्नी आशा देवी शनिवार को अपने घर पर थी। पति और घर के बाकी अन्य लोग सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर गल्ला लेने गए हुए थे , तभी मौके का फायदा उठाकर पड़ोस का रहने वाला उसका प्रेमी रामाधार बिंद (35) महिला के घर में घुसा और महिला से हाथापाई करने लगा। हाथापाई के दौरान महिला जमीन पर गिरी जिसके कारण उसके सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट लग गई और महिला के सिर पर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

हमलावर ने महिला को चारपाई पर लिटा कर उसे चादर उड़ा दिया और वहां से अपने घर आकर कीटनाशक दवा पी लिया। राम आधार की हालत खराब होने के कारण जिला अस्पताल ले जाया गया जहां वह जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहा है। दूसरी तरफ मृतक महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि मोबाइल फोन को लेकर 10 दिन पूर्व महिला से उक्त व्यक्ति का विवाद हुआ था। उक्त महिला का हमलावर से काफी दिनों से प्रेम प्रपंच भी चल रहा था।

वार्ता

Also Read मध्य प्रदेश :: गुलाबी ठंड में प्रदेश की सियासत गर्म

Recent News

Follow Us