
भाई ने भाई के रिश्तो को तार-तार कर दिया छोटे भाई ने की थी बड़े भाई की हत्या
संभल। नखासा थाना क्षेत्र में बीती रात रे को किसी समय दीपक उर्फ टीटू पुत्र इंदल निवासी रिठाली थाना नखासा की हत्या हो गई थी हत्या किसी धारदार हथियार से की गई थी घर में दीपक का पिता, मां, तथा छोटा भाई मौजूद थे हत्या की सूचना पर नखासा थाना प्रभारी आनन फानन में पुलिस
संभल। नखासा थाना क्षेत्र में बीती रात रे को किसी समय दीपक उर्फ टीटू पुत्र इंदल निवासी रिठाली थाना नखासा की हत्या हो गई थी हत्या किसी धारदार हथियार से की गई थी घर में दीपक का पिता, मां, तथा छोटा भाई मौजूद थे हत्या की सूचना पर नखासा थाना प्रभारी आनन फानन में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए थे।
रात्रि में हुई हत्या की खबर चारों तरफ आग की तरह फैल गई थी थाना प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा पूछताछ के लिए दीपक के छोटे भाई आकाश को अपनी गिरफ्त में ले लिया था जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपने जुर्म का इकबाल कर लिया पुलिस की पूछताछ में उसने बताया की मैंने ही अपने भाई दीपक की हत्या धारदार हथियार से गला रेत कर की है पूछताछ में उसने बताया कि दीपक आए दिन शराब पीकर परिवार वालों के साथ में गाली गलौंच तथा मारपीट करता रहता था जिसकी आए दिन की हरकतों से मैं तंग आ गया था शुक्रवार की रात्रि को भी दीपक ने शराब पी थी और घर आकर गाली गलौंच तथा मारपीट की थी मैंने उसी समय इसको ठिकाने लगाने की सोच ली थी और रात्रि में जब सब सो गए तो घर में रखें धारदार हथियार गंडासे से दीपक की गला रेत कर हत्या कर दी थी नखासा पुलिस ने जो हत्या का 2 घंटे में खुलासा क्या है उससे नखासा पुलिस की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है।