
खीरी दौरे पर पहुंचे सीएम योगी , बोले यूपी के सभी ग्रामीणों का होगा टीकाकरण
लखीमपुर-खीरी। शुक्रवार को लखीमपुर दौरे पर आए सीएम योगी ने कोरोना से जंग जीतने को लेकर चल रहे अभियान की समीक्षा की। सीएम ने समीक्षा के दौरान कोविड-19 केयर सेंटर का निरीक्षण किया और जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। सीएम योगी ने बैठक के बाद कहा उत्तर प्रदेश ने कोरोना के खिलाफ अबतक
लखीमपुर-खीरी। शुक्रवार को लखीमपुर दौरे पर आए सीएम योगी ने कोरोना से जंग जीतने को लेकर चल रहे अभियान की समीक्षा की। सीएम ने समीक्षा के दौरान कोविड-19 केयर सेंटर का निरीक्षण किया और जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की।
सीएम योगी ने बैठक के बाद कहा उत्तर प्रदेश ने कोरोना के खिलाफ अबतक सफलतापूर्वक लड़ाई लड़ी गई है। आबादी के दृष्टिकोण से देश के सबसे बड़े राज्य में 24 अप्रैल के बाद रोजाना एक लाख केस आने की बातें कही जा रही थी।
परंतु शुक्रवार को सिर्फ 7,700 नए केस ही प्रदेश में आए हैं। जिससे पता चलता है कि हमारा प्रयास सही दिशा में चल रहा है । बीते 20 दिनों में तकरीबन दो लाख 4 हजार लोग कोरोना से मुक्त हुए हैं।
सीएम ने जिले के अफसरों के साथ ही जनप्रतिनिधियों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा खीरी जिले में सिर्फ 1400 एक्टिव केस रह गए हैं। उन्होंने आगे कहा अब गांवों में टीकाकरण को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा। गांवों को कोरोना मुक्त बनाने के लिए अभियान शुरू किया गया है।
पूरे प्रदेश में मेरा गांव कोरोना मुक्त गांव अभियान चलेगा
उन्होंने कहा इस अभियान में अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों की भी जवाबदेही और सहभागिता होगी।
योगी ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत कल से 15 करोड़ लोगों को मुफ़्त में राशन देने की शुरूआत हो चुकी है। जो लोग दैनिक मजदूरी करने वाले श्रेणी में आते हैं और कोरोना ने उनकी आजीविका छीनी है, ऐसे लोगों को हम जून से भरण-पोषण भत्ता देना शुरू करने जा रहे हैं।
सीएम योगी ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट करने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है। प्रदेश में अबतक 4 करोड़ 62 लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं। 1 करोड़ 60 लाख से अधिक लोगों को हमने अब तक कोरोना वैक्सीन दी है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगभग 8 लाख से ज्यादा वैक्सीन दे चुके हैं। मुख्यमंत्री के लखीमपुर पहुंचने के दौरान पलिया विधानसभा 137 के विधायक रोमी साहनी ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपने क्षेत्र की समस्याएं रखी।
रिपोर्ट-गोविन्द कुमार