
एक ही समुदाय के दो पक्षो मे मारपीट मुकदमा तीसरे पर
हसनगंज(उन्नाव)। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर पचिगहना मे चुनावी रंजिश मे एक ही समुदाय के दो पक्षो मे मारपीट हो गयी।जिसमे हारे हुए प्रधान पक्ष की तरफ से 7 लोग घायल हो गए जबकी जीते हुए प्रधान पक्ष की तरफ से तीन लोग घायल हो गए सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलो को सीएचसी हसनगंज
हसनगंज(उन्नाव)। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर पचिगहना मे चुनावी रंजिश मे एक ही समुदाय के दो पक्षो मे मारपीट हो गयी।जिसमे हारे हुए प्रधान पक्ष की तरफ से 7 लोग घायल हो गए जबकी जीते हुए प्रधान पक्ष की तरफ से तीन लोग घायल हो गए सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलो को सीएचसी हसनगंज मे भर्ती कराया जहा से दोनो पक्षो से 10 लोगो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोतवाली क्षेत्र के निजाम पुर पचिगाहना गांव के डॉ रामप्रताप पुत्र ईश्वरी लाल ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि देर शाम उसके घर पर प्रधान पति सत्यनारायणसिंह,आकाश,सौरभ,सजीवन,आर्जुन,शिवनन्दन,अलोक आदि घर पर आकर गाली गलौज करने लगे।गाली गलौज का विरोध किया तो लाठी डंडो से मारपीट समेत जाति सूचक गाली देने लगे।जिससे भीखा लाल,बैजनाथ,भोली पत्नी बैजनाथ, मीरा पत्नी भीखा समेत 7 लोग घायल हो गए।
उधर जीते हुए प्रधान पक्ष के समर्थक मे अजुर्न 25 वर्ष पुत्र सजीवन , सरला 24 वर्ष पुत्री सजीवन ,टिंकू26 वर्ष पुत्र अयोध्या रावत, घायल हो गए ग्रामीणो ने मारपीट की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने सभी घायलो को सीएचसी मे भर्ती कराया जहा गम्भीर हालत देख कर दोनो पक्षो से 10 लोगो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। चौकी इंचार्ज प्रमोद यादव ने बताया कि दो पक्षो मे मारपीट की सूचना थी जिसमे एक पक्ष से तहरीर आई हुई है जीते हुए प्रधान पक्ष के समर्थक के लोगो ने तहरीर नही दी है जिसपर आठ लोगो के खिलाफ बलवा , मारपीट ,एससीएसटी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जाँच की जा रही है। सूत्रों की माने तो देर शाम तक दूसरे पछ से भी पुलिस को शिकायती पत्र दिया गया है।
उधर जीती हुई प्रधान कुसमा सिंह ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि सत्ता पछ के विधायक ब्रजेश रावत के कहने पर पुलिस जबरन मेरे पति सत्य नारायण सिंह को उठा लाई है जबकि मारपीट सर्मथको के बीच मे हुई है विधायक के दबाव मे पुलिस ने एक पक्ष से तहरीर ले ली है जबकि हमारे पक्ष से घायलो की तहरीर नही ली गई है जबकि तीनो गम्भीर रूप से घायल हुए है जिनका इलाज जिला अस्पताल मे चल रहा है। इस झगड़े को लेकर ग्रामीणो मे छेत्रिय विधायक के खिलाफ काफी आक्रोश है ग्रामीणो का कहना है गाँव मे विधायक के समर्थक दूसरे पछ के लोगो को तरह तरह से प्रताड़ित करते रहते है यदि इसको रोका नही गया तो भविष्य मे कोई बड़ी घटना हो सकती है। ग्रामीणो ने बताया कि प्रधान पति सत्यनारायण व उनके पुत्र आकाश और गांव के ही सौरभ पर एससी एसटी एक्ट मे मुकदमा दर्ज कराया गया है जो बिल्कुल गलत है झगड़े के समय सत्यनारायण सिंह अपने घर मे और उनका लड़का आकाश हसनगंज मे था जबकि सौरभ पिछले कई दिनो से बीमार चल रहा था और अपने घर व आम की बाग मे ही रह रहा था।
रिपोर्ट : पंकज शुक्ला उन्नाव