
थाना प्रभारी ने खुद संभाली कमान, कोरोना गाइडलाइन का करा रहे हैं सख्ती से पालन
रूपईडीहा(बहराइच)। भारत नेपाल सरहदी क्षेत्र रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने कस्बे का भ्रमण कर निश्चित समय के बाद अनावश्यक रुप से खुली दुकानों को बंद कराया साथ ही दिशा निर्देश दिया कि समय के अनुरूप ही दुकानें खोली जाए ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
रूपईडीहा(बहराइच)। भारत नेपाल सरहदी क्षेत्र रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने कस्बे का भ्रमण कर निश्चित समय के बाद अनावश्यक रुप से खुली दुकानों को बंद कराया साथ ही दिशा निर्देश दिया कि समय के अनुरूप ही दुकानें खोली जाए ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी । कोविड गाइडलाइन का पालन कराने के लिए पूरे कस्बे में पुलिस ने सख्त रुख अपनाया हुआ है ।
कोरोना कर्फ्यू के समय गल्ला, किराना, फल-सब्जी,दूध आदि की दुकानों के खुलने-बंद होने का समय निर्धारित होने के बाद भी दुकानें खुली रहने पर पुलिस ने दुकानदारों को फटकारा और कार्यवाही की चेतावनी दी। इसके अलावा बाजार और चौराहों पर बिना वजह तफरीह करने वाले लोगों को पुलिस ने सबक सिखाया,बाइक चालकों को रोककर सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले । बगैर मास्क के टहल रहे लोग सबसे ज्यादा पुलिस के निशाने पर रहे। प्रशासन ने रोजमर्रा की बिक्री करने वाले प्रतिष्ठानों को सुबह 6 बजे से 10 बजे तक बिक्री का समय निर्धारित कर उन्हें इस अवधि तक खुले रखने की छूट दी है।
रिपोर्ट रईस