नेपाल में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने की कार्यवाही

नेपाल में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने की कार्यवाही

नेपाल । पड़ोसी देश के बांके से सटे बर्दिया ज़िले में पुलिस ने लाकडाउन का उल्लंघन करने वाले बस चालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।जिला पुलिस कार्यालय बर्दिया के पुलिस अधीक्षक ईश्वर कार्की के अनुसार दो बसों के चालकों को एक माह कारावास की सजा और 100 रुपये जुर्माना लगाया गया है। बिना

नेपाल । पड़ोसी देश के बांके से सटे बर्दिया ज़िले में पुलिस ने लाकडाउन का उल्लंघन करने वाले बस चालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।जिला पुलिस कार्यालय बर्दिया के पुलिस अधीक्षक ईश्वर कार्की के अनुसार दो बसों के चालकों को एक माह कारावास की सजा और 100 रुपये जुर्माना लगाया गया है।

बिना वाहन पास के दो यात्री बसो को सवारी लाने व ले जाने के लिए जुर्माना लगाया गया है।कार्की के अनुसार बस संख्या ना 5 ख 6648 व भे 1 खा 2236 को नियंत्रण में लेकर मुख्य जिला अधिकारी के समक्ष पेश किया गया।इस पर जिला अधिकारी ने संक्रामक रोग नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए दोनों बसों के चालकों को एक माह की कैद और 100 ,100 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई । कोरोना के दूसरे संस्करण का संक्रमण बढ़ने के साथ ही बर्दिया में भी संक्रमण की दर अधिक है। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए ज़िले में लाकडाउन का आदेश जारी किया गया है।आदेश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ जिला अधिकारी के पास व्यवस्था है।

रिपोर्ट रईस

Also Read मध्य प्रदेश :: गुलाबी ठंड में प्रदेश की सियासत गर्म

Recent News

Follow Us