सड़क दुर्घटना में घायल नवनिर्वाचित प्रधान की अस्पताल पहुंचते मौत

सड़क दुर्घटना में घायल  नवनिर्वाचित प्रधान की अस्पताल पहुंचते मौत

लखीमपुर-खीरी। सम्पूर्णानगर मोटरसाइकिल से पलिया किसी काम से जाते समय शांतिनगर(घोला) पुल के पास बाइक के अचानक फिसलकर गिरने से बुरी तरह घायल नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान इब्राहीमपुर को अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई ।पीछे बैठा एक व्यक्ति भी घायल हो गया। बृहस्पतिवार का दिन थाना क्षेत्र सम्पूर्णानगर के गाँव इब्राहीमपुर के नवनिर्वाचित ग्राम

लखीमपुर-खीरी। सम्पूर्णानगर मोटरसाइकिल से पलिया किसी काम से जाते समय शांतिनगर(घोला) पुल के पास बाइक के अचानक फिसलकर गिरने से बुरी तरह घायल नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान इब्राहीमपुर को अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई ।पीछे बैठा एक व्यक्ति भी घायल हो गया।

बृहस्पतिवार का दिन थाना क्षेत्र सम्पूर्णानगर के गाँव इब्राहीमपुर के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान मोतीलाल के लिए काल बन गया। मोतीलाल अपने एक मित्र हीरालाल के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर विशेनपुरी वाया शांतिनगर (घोला)के रास्ते पलिया की तरफ जा रहे थे कि घोला पुल से पहले उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई जिससे बाइक पर सवार दोनों व्यक्तियों को सिर, हाथ ,पैर में चोटें आई ।यह घटना दोपहर दो बजे की है।बाइक चला रहे मोतीलाल खेत में गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। घटना की जानकारी होते ही बीएसपी नेता राम सुभाष निषाद आदि ने दोनों घायलों को पलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।

वहीं दूसरे मामूली रुप से घायल हीरालाल का डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। मोतीलाल हालही में सम्पन्न पंचायत चुनाव में प्रधानी चुनाव जीतकर लगातार दूसरी बार परचम लहराया था।फिलहाल खबर लिखे जाने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने की तैयारी चल रही थी। अचानक घटी इस घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया। घटना की जानकारी होने से उनके शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

रिपोर्ट-गोविन्द कुमार

Recent News

Follow Us