लापता अधेड़ का शव जंगल से बरामद

लापता अधेड़ का शव जंगल से बरामद

झांसी : उत्तर प्रदेश में झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र में एक अधेड का शव बुधवार को जंगल में एक पेड़ से लटकता मिला। पुलिस ने बताया कि शिवाजी नगर निवासी छोटे लाल कुशवाहा (48) पुत्र कालीचरण का शव आज मेडिकल कॉलेज के पास करगुवां जी के जंगल में एक पेड़ से लटकता मिला।परिजनों ने

झांसी : उत्तर प्रदेश में झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र में एक अधेड का शव बुधवार को जंगल में एक पेड़ से लटकता मिला। पुलिस ने बताया कि शिवाजी नगर निवासी छोटे लाल कुशवाहा (48) पुत्र कालीचरण का शव आज मेडिकल कॉलेज के पास करगुवां जी के जंगल में एक पेड़ से लटकता मिला।
परिजनों ने बताया कि छोटे लाल बीती शाम घर से सब्जी लेने की बात कहकर निकला था लेकिन उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसे काफी खोजा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार की सुबह छोटे लाल के परिजनों को सूचना मिली मेडिकल कॉलेज के पास स्थित करगुवां जी के जंगल में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ है । जानकारी होने पर परिजन वहां पहुंचे, परिजनों ने शव की शिनाख्त छोटेलाल कुशवाहा के रूप में की। फिलहाल अभी छोटे लाल की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक कुशवाहा समाज के अध्यक्ष राघवेंद्र कुशवाहा का चचेरा भाई व देवीदीन पहलवान का भाई बताया जा रहा है।

वार्ता

Also Read यातायात माह में ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से ASG EYE HOSPITALS की टीम ने किया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

Recent News

Follow Us