सीमा पर भारत से लौट रहे कामगारों को मास्क,सैनिटाइजर बांट रही है एपीएफ

सीमा पर भारत से लौट रहे कामगारों को  मास्क,सैनिटाइजर बांट रही है एपीएफ

रूपईडीहा(बहराइच) । कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। भारत और नेपाल दोनों में वायरल संक्रमण बढ़ रहा है। भारत में रोजगार कर रहे नेपाली कामगार संक्रमण से बचने के लिए अपने वतन यानी नेपाल लौट रहे हैं। वर्तमान में नेपाल सरकार ने नेपाल-भारत सीमाओं में से केवल 13 को ही खोला है

रूपईडीहा(बहराइच) । कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। भारत और नेपाल दोनों में वायरल संक्रमण बढ़ रहा है। भारत में रोजगार कर रहे नेपाली कामगार संक्रमण से बचने के लिए अपने वतन यानी नेपाल लौट रहे हैं। वर्तमान में नेपाल सरकार ने नेपाल-भारत सीमाओं में से केवल 13 को ही खोला है । जमुनहा सीमा चौकी उनमें से एक है। सशस्त्र पुलिस जांच चौकी जमुनहा ने इस चौकी से आने वाले नेपालियों को मास्क और सैनिटाइजर के वितरण में तेजी लाई है। सशस्त्र पुलिस बल के जमुनहा पोस्ट के प्रमुख जीवन लाल बुढा ने कहा कि 8 अप्रैल से अब तक 18,000 मास्क और 40 लीटर सैनिटाइजर बांटे जा चुके हैं

उन्होंने कहा कि भारत से नेपाल में प्रवेश करने वालों को नए मास्क दिए गए हैं। जिनके पास सैनिटाइजर नहीं है उन्हें भी सैनिटाइजर दिया जा रहा है। वायरस के जोखिम को कम करने के लिए अभियान शुरू किया गया है । इससे पहले जमुनहा चौकी पर संक्रमित लोगों को आइसोलेट करने के लिए अस्थाई आइसोलेशन कैंप बनाया गया था । जमुनहा चौकी से लौटने वालों में एंटीजन जांच के उपरांत अब तक 175 संक्रमित संक्रमित पाए जा चुके हैं ।

रिपोर्ट : रईस

Also Read मध्य प्रदेश :: गुलाबी ठंड में प्रदेश की सियासत गर्म

Recent News

Follow Us