
ईट भट्टे पर छापेमारी , भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
आजमगढ़ जनपद में अवैध शराब एक कुटीर उद्योग का रूप ले चुका है। पिछले दिनों आजमगढ़ अंबेडकरनगर बॉर्डर के गांवों में करीब तीन दर्जन लोगों की जहरीली शराब से मौत के बाद पुलिस विभाग अब सक्रिय हो गया है। शराब माफियाओं व कारोबारियों या इसमें संलिप्त लोगों के लगातार अभियान जारी है। पिछले 3 दिनों
आजमगढ़ जनपद में अवैध शराब एक कुटीर उद्योग का रूप ले चुका है। पिछले दिनों आजमगढ़ अंबेडकरनगर बॉर्डर के गांवों में करीब तीन दर्जन लोगों की जहरीली शराब से मौत के बाद पुलिस विभाग अब सक्रिय हो गया है। शराब माफियाओं व कारोबारियों या इसमें संलिप्त लोगों के लगातार अभियान जारी है। पिछले 3 दिनों में ही करीब 25 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और कई कुंतल शराब बरामद की गई है। इसी क्रम में आज बरदह थाना क्षेत्र में एक ईंट भट्टे पर पुलिस टीम ने दबिश दी और भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की।
आजमगढ़ के एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि 10 कुंतल लहन बरामद किया गया है जिस को नष्ट किया गया और भट्टा मालिक को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि प्रभारी निरीक्षक देवगांव एवं अपराध निरीक्षक देवगांव और थाना बरदह की संयुक्त टीम द्वारा थाना बरदह के अंतर्गत ग्राम जमुआएँ में सुरेन्द्र सिंह के ईंट भट्ठे पर भारी मात्रा में अवैध शराब के निष्कर्षण की सूचना पर दबिश दिया गया। जहां से लगभग 10 कुंतल लहन बरामद हुआ जिसे मौके पर नष्ट किया गया तथा लहन सड़ाने के बर्तन को जेसीबी से खोद कर निकलवाया गया। भारी मात्रा में तैयार अवैध शराब बरामद किया गया और कब्जे में लिया गया। भट्ठा मालिक को पुलिस हिरासत में लेकर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट : शैलेंद्र शर्मा