घर से लापता मासूम की नृशंस हत्या

घर से लापता मासूम की नृशंस हत्या

उन्नाव( पुरवा ):- बड़ी खबर उन्नाव से है जहां पुरवा कोतवली क्षेत्र के सलेथू गांव में एक 7 साल के मासूम की ईंट से कुचलकर हत्या कर शव को फेंक दिया गया है। दरसल मासूम बारात में गया था वही कल शाम से लापता होने पर परिजनों ने खोजबीन के साथ साथ पुलिस को सूचना

उन्नाव( पुरवा ):- बड़ी खबर उन्नाव से है जहां पुरवा कोतवली क्षेत्र के सलेथू गांव में एक 7 साल के मासूम की ईंट से कुचलकर हत्या कर शव को फेंक दिया गया है। दरसल मासूम बारात में गया था वही कल शाम से लापता होने पर परिजनों ने खोजबीन के साथ साथ पुलिस को सूचना भी दी लेकिन आज सुबह गांव के बाहर स्कूल के पास मासूम का शव पड़े मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुचे छानबीन जारी है।

उधर बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक उन्नाव आनंद कुलकर्णी ने बताया कि बच्चा एक बारात में गया हुआ था जहां से वह लापता हो गया था परिजनों ने खोजने का पूरा प्रयास किया रात 12:00 बजे संबंधित थाने में भी सूचना की गई लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं चल पाया है आज बच्चे के घर के कुछ दूर पर एक स्कूल में उसका शव पड़ा मिला हुआ है। छानबीन शुरू कर दी गई है जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा।

रिपोर्ट : पंकज शुक्ला

Recent News

Follow Us